उज्बेकिस्तान बोर्ड का घरेलू मैदान बन सकता ग्रीनपार्क, महिला व पुरुष खिलाड़ी सीखेंगे क्रिकेट की बारीकी
उज़्बेकिस्तान क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाने की योजना बनाई है। टीम के सदस्य स्टेडियम में अभ्यास करेंगे और विश्व क्रिकेट में उतरने की तैयारी करेंगे। उज़्बेकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार चंदन अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद अजीज दो दिन पहले शहर आए थे और वह सांसद रमेश अवस्थी से भी मिले थे।
जागरण संवाददाता कानपुर। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में जल्द उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान बन सकता है। जहां कैंप कर उज्बेकिस्तान के महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकी सीखेंगे। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन से हरी झंडी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य ग्रीनपार्क में अभ्यास करेंगे।
वर्ष 2025 तक उज्बेकिस्तान क्रिकेट आइसीसी के इवेंट में खेलने उतरेगा। इसकी तैयारी के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम को घरेलू मैदान बनाने का प्रयास उज्बेकिस्तान बोर्ड कर रहा है। इससे पहले मई 2023 में भी बोर्ड के पदाधिकारी ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण कर चुके हैं। तब, ताशकंद में बन रहे स्टेडियम में ग्रीनपार्क जैसी पिच बनाने की योजना बनाई गई थी।
उज्बेकिस्तान की क्रिकेट टीम छात्रावास के साथ ही प्रदेश की रणजी टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा अभ्यास कर विश्व क्रिकेट में उतरने की तैयारी कर रहा है। उज्बेकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार चंदन अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद अजीज दो दिन पहले शहर आए थे और वह सांसद रमेश अवस्थी से भी मिले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।