Move to Jagran APP

शालिनी के धर्म परिवर्तन को लेकर विहिप और बजरंग दल में आक्रोश, कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक दिलीप सिंह ने धर्म परिवर्तन को सजिशन करार देते हुए पुलिस से 12 घंटे के अंदर शालिनी को ढूंढकर कानपुर लाने की मांग की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 02:27 PM (IST)
Hero Image
शालिनी के धर्म परिवर्तन को लेकर विहिप और बजरंग दल में आक्रोश, कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा
कानपुर, जेएनएन। बर्रा की शालिनी यादव ने फेसबुक पर वीडियो वायरल करके धर्म परिवर्तन और मोहम्मद फैसल से निकाह करने की जानकारी दी थी। मामले में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर बजंरग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को थाने के बाहर हंगामा किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और जल्द ही उसे कानपुर लाकर पूछताछ करके सचाई पता लगाने की बात कही।

बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि हमारी बहनों को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। यह पूरी साजिश के तहत हो रहा है। इसको रोकने में पुलिस नाकामयाब है। उन्होंने बताया कि दिमाग बदलकर कर ऐसा हो रहा है और जबरन इस्लामीकरण कराया जा रहा है। दिलीप ने पुलिस से मांग है कि 12 घंटे में युवती को बरामद करके कानपुर लाया जाए ताकि सचाई सबके सामने आ सके।

यह था मामला

बर्रा पांच निवासी सतरूपा यादव की 21 वर्षीय बेटी शालिनी यादव कोचिंग पढ़ने जाने की बात कहकर निकली थी। सतरूपा ने जूही लाल कॉलोनी निवासी मोहम्मद फैसल व उसके स्वजनों ने शालिनी का अपहरण करने का मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद शालिनी ने फेसबुक पर वीडियो वायरल करके धर्म परिवर्तन करने और फैसल से निकाह करने की जानकारी दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।