लो, अब जान लेने पर आमादा है लीकेज
पेयजल योजनाओं में जल निगम अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही अब लोगों की जान पर बन आई है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jun 2018 03:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर: पेयजल योजनाओं में जल निगम अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही अब लोगों की जान सांसत में डाल रही है। कौन सी सड़क कब धंस जाए, पता नहीं। अभी चंद रोज पहले चुन्नीगंज में भ्रष्टाचार का फव्वारा फूटा था, अब विजय नगर में पाइप लाइन लीकेज बढ़ते बढ़ते फव्वारा बन गया और तेज आवाज के साथ सड़क का दस मीटर हिस्सा धंस गया। वहां से गुजर रहा बाइक सवार इसमें गिर पड़ा और उसके पैर की हड्डी टूट गई। सड़क धंसने से एक तरफ का रास्ता बंद हो गया और विजय नगर चौराहा से फजलगंज, पनकी व दादानगर जाने वाले रास्ते में घंटों वाहनों का जाम लगा रहा।
गंगा बैराज से पीने का पानी विजय नगर से होते हुए गुजैनी के आगे भेजा जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को बैराज से सप्लाई के लिए प्रेशर बढ़ाया गया। शाम को विजय नगर से फजलगंज फायर स्टेशन रोड पर सड़क तोड़कर दस फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। इससे सड़क धंस गई। रास्ते से निकल रहे कई वाहन सवार फव्वारे की चपेट में आ गए। मोटर साइकिल से घर जा रहे अजय सड़क धंसने से गिर पड़े। क्षेत्रीय लोगों ने उनको किसी तरह निकाला। उनके एक पैर की हड्डी टूट गई। इसके अलावा 50 लाख लीटर से ज्यादा निकला पानी आस-पास की दुकानों में घुस गया और सड़क पर फैल गया। थोड़ी ही देर में सड़क 10 मीटर से ज्यादा धंस गई। विजय नगर से दादानगर पुल की तरफ जाने वाले रास्ते को लोगों ने ईंट व बांस लगाकर बंद कर दिया। यहां तो जाम लगा ही, विजय नगर चौराहा से पनकी व फजलगंज जाने वाले रास्ते पर भी जाम लगा रहा। जल निगम के परियोजना प्रबंधक एसी जौहरी ने बताया कि हाई प्रेशर के कारण लीकेज हुआ है या फिर केबिल लाइन ने लीकेज कर दिया है। बुधवार को खोदाई कराने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल बैरीकेडिंग लगाई जा रही है। अब तक लीकेज से धंसी सड़क
- मैकराबर्टगंज, चुन्नीगंज, विजय नगर चौराहा, काकादेव, भदौरिया चौराहा पीरोड, तिलक नगर समेत कई जगह लीकेज के चलते सड़क धंस चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।