'गड़बड़ी की जा रही है', अखिलेश यादव ने जब मतदान को लेकर लगाए आरोप; अब डीएम ने दिया यह जवाब
कानपुर की नौबस्ता गल्लामंडी में सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर सपा ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा और चुनाव आयोग की साजिश बताया। जिला प्रशासन ने दावा किया कि कैमरे बंद नहीं थे केवल इंटरनेट समस्या के कारण राजनीतिक दलों को लाइव फीड बाधित हुई। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए गए हैं और समस्या दूर कर दी गई है।
सपा का आरोप
सपा ने लिखा कि सीसामऊ उपचुनाव निगरानी सीसीटीवी सुबह से बंद है। सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग भाजपा सत्ता के इशारे पर किसी प्रकार की बेईमानी करवाने के फिराक में है? जब वोटर्स को पुलिस के दम पर रोक नहीं पाए तो अब ईवीएम के जरिए से खेल खेलना चाहती है भाजपा और चुनाव आयोग? इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया गय।सीसामऊ उपचुनाव निगरानी सीसीटीवी सुबह से बंद है
क्या @ECISVEEP भाजपा सत्ता के इशारे पर किसी प्रकार की बेईमानी करवाने के फिराक में है ? जब वोटर्स को पुलिस के दम पर रोक नहीं पाए तो अब ईवीएम के जरिए से खेल खेलना चाहती है भाजपा और चुनाव आयोग ?#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/jVHXiz2YDk
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 21, 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी का जवाब
राजनीतिक दलों के कैंप को जो फीड दिया गया था उसमें थोड़ी देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। जिसे दूर कर दिया गया है और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के एक कर्मचारी की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि पुनः समस्या उत्पन्न न हो।राजनीतिक दलों के कैंप को जो फीड दिया गया था उसमें थोड़ी देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। जिसे दूर कर दिया गया है और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के एक कर्मचारी की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि पुनः समस्या उत्पन्न न हो। 2/n
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) November 21, 2024