कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया केस, विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान पर पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया और देवर और देवरानी पर भी आरोप लगाया है । पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है ।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 02:04 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी की पत्नी ने चकेरी थाने में पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और तीन तलाक देकर घर से निकालने की शिकायत पुलिस आयुक्त से की थी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के आदेश पर चकेरी पुलिस ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जानमाल की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी जावेद आलम की बेटी अम्बरीन फातिमा का निकाह वर्ष 2009 में डिफेंस कालोनी निवासी सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। आरोप है कि निकाह के दो साल बाद फरहान के एक महिला से अवैध संबंध हो गए। जब इसकी भनक लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस पर पति फरहान, देवर इमरान और उसकी पत्नी रूबी उसके साथ मारपीट करके पांच लाख रुपये मायके से लाने की मांग करने लगे। इन्कार करने पर आरोपित आए दिन मारपीट करते और पति की दूसरा निकाह करने की धमकी देते थे।
आरोप है कि वर्ष 2019 में ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे घर से बच्चों के साथ निकला दिया। इस दौरान पति ने तीन तलाक भी दे दिया। आरोप है कि पति के भाई विधायक होने के चलते थाने पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। समझौता कराने का जेठ झूठा आश्वासन देते रहे, लेकिन समझौता नहीं हुआ। थाना पुलिस के सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई थी। थाना प्रभारी चकेरी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। इस बारे में विधायक इरफान सोलंकी को फोन मिलाया गया, लेकिन नहीं उठा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।