Move to Jagran APP

कानपुर में बिछेगा 9 पुलों का जाल, योगी सरकार ने दे दी खुशखबरी; पढ़ें किन सड़कों की बदल जाएगी सूरत

Kanpur News कानपुर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 9 छोटे पुलों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सांसदों और विधायकों ने इन पुलों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। इन पुलों के बनने से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को राहत मिलेगी और जीटी रोड पर भी दबाव कम होगा।

By ritesh dwivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:11 AM (IST)
Hero Image
जाम से मिलेगी निजात, नौ छोटे पुलों के प्रस्ताव शासन में स्वीकृत
जागरण संवाददाता, कानपुर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पुलों के निर्माण के लिए सांसद और विधायकों ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा था। सोमवार को शासन ने नौ छोटे पुलों को स्वीकृति प्रदान कर दी। इन पुलों का शासनादेश जारी होते ही टेंडर निकाले जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग से 17 अक्टूबर तक विकास कार्यों से संबंधित जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव मांगे थे। विभागीय इंजीनियरों ने कानपुर के साथ ही देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद के जिलों के सांसद और विधायकों से लघु सेतु के प्रस्ताव लेकर शासन में बजट स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बताया कि छह जिलों के जनप्रतिनिधियों से कुल 171 प्रस्ताव लघु सेतु के प्रस्ताव दिए गए हैं। इनके निर्माण के लिए शासन 1136 करोड़ रुपये का बजट मांगे गए थे। सोमवार को शासन ने कानपुर जनपद के नौ छोटे पुलों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रविदत्त कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से दिए गए प्रस्तावों को बजट स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था। जिसमें समीक्षा के बाद नौ पुलों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शासनादेश जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

जीटी रोड पर दबाव हो जाएगा कम

नौ लघु सेतु के बनने से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही जीटी रोड पर भी दबाव कम हो जाएगा। चौबेपुर बेला राज्य मार्ग पर निचली गंग नहर पर लघु सेतु की स्वीकृति से जाम से निजात मिलेगी। जिससे कानपुर देहात और बेला बिधूना से आने वाले वाहन सीधे हाईवे पर आएंगे। इसके साथ ही शिवली से शिवराजपुर जाने वाले मार्ग पर जगदीशपुर गांव के पास नहर के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण और चौड़ीकरण से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

भारी वाहन जीटी रोड कल्याणपुर न जाकर सीधे मुगल रोड पहुचेंगे। जिससे आठ किमी की दूरी कम हो जाएगी। बिठूर के मंधना बिजली घर पुलिया का निर्माण होने से भारी वाहनों का आवागमन सीधे मंधना टिकरा मार्ग से हेतपुर दूल भूल होते हुए मुगल रोड पहुचेंगे। इससे कल्याणपुर पनकी रोड पर यातायात का दवाब कम हो जाएगा।

चौबेपुर से आने वाले वाहन भी मंधना टिकरा भाऊपुर होते हुए इटावा रोड पर पहुंच जाएंगे। कल्याणपुर के रतनपुर छठ पूजा स्थल की पुलिया अभी संकरी है। जिससे जाम लगता है। पुलिया का निर्माण होने से आवास विकास, रतनपुर, शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, टिकरा, मकसूदाबाद, गंभीरपुर, नसेनिया, बहेड़ा क्षेत्रों की पांच लाख आबादी को राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: '...तो आप IAS-IPS न होते', प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डीएम-कमिश्नर को दे दी नसीहत

इसे भी पढ़ें: किश्तवाड़ में बलिदान कमांडो राकेश कुमार आज पंचतत्व में होंगे विलीन, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।