यूपी के इस जिले में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
Kanpur Dehat कानपुर देहात क्षेत्र के थनवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दीवार व चबूतरा को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। थनवापुर गांव निवासी श्रीराम कश्यप ने प्राथमिक विद्यालय के गेट के आगे अपने मकान के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा कर चबूतरा बनवा दिया था।
संवाद सहयोगी, भोगनीपुर। क्षेत्र के थनवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दीवार व चबूतरा को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।
थनवापुर गांव निवासी श्रीराम कश्यप ने प्राथमिक विद्यालय के गेट के आगे अपने मकान के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा कर चबूतरा बनवा दिया था। चबूतरा के सामने सड़क के दूसरी ओर श्रीराम ने सरकारी भूमि पर दीवार बनाकर सामने विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर छप्पर रखकर कब्जा कर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।