Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

Kanpur Dehat कानपुर देहात क्षेत्र के थनवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दीवार व चबूतरा को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। थनवापुर गांव निवासी श्रीराम कश्यप ने प्राथमिक विद्यालय के गेट के आगे अपने मकान के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा कर चबूतरा बनवा दिया था।

By ankit tripathi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 25 Apr 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
बुलडोजर चलवाकर हटवाया सरकारी भूमि से अवैध कब्जा
संवाद सहयोगी, भोगनीपुर। क्षेत्र के थनवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दीवार व चबूतरा को एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।  थनवापुर गांव निवासी श्रीराम कश्यप ने प्राथमिक विद्यालय के गेट के आगे अपने मकान के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा कर चबूतरा बनवा दिया था। चबूतरा के सामने सड़क के दूसरी ओर श्रीराम ने सरकारी भूमि पर दीवार बनाकर सामने विद्यालय की बाउंड्रीवाल पर छप्पर रखकर कब्जा कर लिया।

विद्यालय गेट के दोनों ओर कब्जा होने पर बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। विद्यालय में पोलिंग बूथ होने के कारण कानूनगो रामविलास पाल व लेखपाल अजीत सिंह ने कई बार गांव जाकर श्रीराम कश्यप से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया। इसके बाद भी कब्जा न हटाने पर बुधवार को एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह, बरौर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, एसआइ सुरजीत कुमार, आरआइ रामविलास पाल, लेखपाल अजीत सिंह व रुपराम ने बुलडोजर से कब्जा ढहा दिया।  इसके साथ ही एसडीएम ने श्रीराम कश्यप को दो दिनों में मलबा व ईंटें हटवाने के निर्देश दिए है।

एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि थनवापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए चबूतरा व दीवार ध्वस्त करा दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।