Move to Jagran APP

राजपुर में सफाई अभियान फेल, जगह-जगह गंदगी

संवाद सहयोगी सिकंदरा सफाई अभियान चला हो और अधिकारी सब सही बता रहे हो लेकिन हकीक

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Jun 2021 05:35 PM (IST)
Hero Image
राजपुर में सफाई अभियान फेल, जगह-जगह गंदगी

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सफाई अभियान चला हो और अधिकारी सब सही बता रहे हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। राजपुर क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर हैं जहां मवेशी धमाचौकड़ी मचाते हैं। दुर्गंध तो रहती ही है और अब बारिश से संक्रामक रोग का डर भी सता रहा है।

कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया था और जगह-जगह व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा था। साप्ताहिक बंदी के दिन तो खासतौर पर अभियान चलता था। रोस्टर के तहत भी सफाई कर्मी लगते थे, लेकिन राजपुर में जगह जगह गंदगी बता रही कि अभियान सही से नहीं चलाया गया। कस्बे बस अड्डे भवन, पशु अस्पताल के पास दलित मुस्लिम बस्ती, बैलाही बाजार व शीतला माता मंदिर के बगल में जगह-जगह कूड़े कचरे के के अंबार लगे हैं साथ ही बस्तियों की जल निकासी नालियां सफाई ना होने से जाम हो गई हैं। इससे मच्छरों की पैदावार हो रही और लोग परेशान हैं। दिनभर तो मच्छर काटते ही हैं शाम होते ही इनका आतंक अधिक हो जाता है। बारिश होने पर इन कूड़े के ढेर से दुर्गंध भी उठती है। लोगों का कहना है कि अभियान कुछ जगह ही चला और उसके बाद सब शांत हो गया। अगर सही से सफाई होती तो गंदगी न रहती। अधिशासी अधिकारी संजय कटियार ने बताया कि सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही कस्बे की चोक नालियों व गंदगी को साफ कराया जाएगा।

क्या कहते हैं लोग

- नगर पंचायत में सफाई कर्मियों से सफाई तो एक सप्ताह पूर्व कराई गई थी, लेकिन खानापूरी की गई है। अगर सही से सफाई व्यापक रूप से होती तो यह गंदगी न होती। - मनोज गुप्ता

- सफाई कराए जाने के लिए शासन से कड़े निर्देश दिए गए हैं। महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता रखने के लिए सरकार प्रचार-प्रसार भी करती है, लेकिन बावजूद भी कस्बे की सफाई कुछ जगह तक ही सीमित है। - बाबू विश्नोई - कस्बे की जल निकासी के लिए नालियां साफ नहीं होने से समस्या है और कई बार सड़क तक गंदा पानी बहता है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है कोरोना महामारी को लेकर शासन के सख्त निर्देश दिए गए, लेकिन चोक नालियों की सफाई व कीटनाशक छिड़काव केवल खानापूरी तक रहे।- शमशाद अहमद - कस्बे की सफाई कराए जाने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी बस अड्डे के सामने लंबे समय से लगा कूड़ा कचरे का अंबार अब तक नहीं हटवाया गया है। - उदय नारायण कटियार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।