यूपी के इस जिले में 20 माडल शाप का निर्माण हुआ पूरा, 26 जनवरी को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में प्रस्तावित 75 माडल शाप के सापेक्ष में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से 20 का निर्माण मनरेगा योजना के तहत पूरा हो चुका है। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। नई व्यवस्था के तहत सरकारी राशन दुकानों से लाभार्थियों को राशन लेने में सहूलियत होगी। शासन से निर्धारित माडल शाप के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्माण शुरू कराया था।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में प्रस्तावित 75 माडल शाप के सापेक्ष में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से 20 का निर्माण मनरेगा योजना के तहत पूरा हो चुका है। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे।
26 जनवरी को सीएम करेंगे शुभारंभ
इसे भी पढ़ें: कानपुर में दबोचा गया हत्यारा सांड, पकड़ने के दौरान भी एक महिला को कर दिया गया घायल; शहर के लोग फिर भी चिंतित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।