UP News: ट्रेन के आगे कूदकर देवर-भाभी ने दी जान, लव अफेयर से जोड़ा जा रहा मामला; शव देख लोगों के उड़े होश
सड़रामऊ गांव के विक्रमजीत का 20 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ मृदुल बी फार्मा की कोचिंग कानपुर में कर रहा था। दो दिन पहले ही गांव आया था। शनिवार रात को वह घर से बाइक से निकला और पड़ोस की पारिवारिक भाभी लगने वाली बदन की पत्नी 32 वर्षीय रीमा देवी को साथ ले गया। कानपुर की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी।
संवाद सहयोगी, झींझक (कानपुर देहात)। मंगलपुर के परजनी हाल्ट के पास पारिवारिक रिश्ते में लगने वाले देवर भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ग्रामीण व स्वजन उनको खोजते हुए वहां पहुंचे और शव देखा तो होश उड़ गए। मंगलपुर थाने की पुलिस ने जांच की। मामले में स्वजन चुप्पी साधे रहे लेकिन पुलिस ने प्रेम प्रसंग व परिवार के विरोध करने पर आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई है।
सड़रामऊ गांव के विक्रमजीत का 20 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ मृदुल बी फार्मा की कोचिंग कानपुर में कर रहा था। दो दिन पहले ही गांव आया था। शनिवार रात को वह घर से बाइक से निकला और पड़ोस की पारिवारिक भाभी लगने वाली बदन की पत्नी 32 वर्षीय रीमा देवी को साथ ले गया।
दोनों परजनी फाटक के पास पहुंचे और यहां पर बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद रेलवे लाइन पर चले गए। कानपुर की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी। इधर घर पर दोनों को न पाकर स्वजन ने ग्रामीणों संग खोजबीन शुरू की। इसके बाद खोजते हुए रेलवे लाइन तक आए तो दोनों के शव देख होश उड़ गए।
इस पर विकास के पिता, भाई अंशू व रीमा के पति बदन का रोकर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर स्वजन चुप्पी साधे रहे। मंगलपुर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने छानबीन की। बाइक फाटक के पास ही बरामद हो गई। उन्होंने बताया कि आशंका है कि प्रेम प्रसंग में जान दी है। जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।