औरैया के गांवों में देर रात ड्रोन की उड़ान, ग्रामीणों में दहशत, पहरा
औरैया क्षेत्र के कई अलग अलग गांवों में सोमवार देर रात करीब 11 बजे ड्रोन उड़ते हुए नजर आए। जिससे ग्रामीण परेशान हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने मोबाइल में उड़ता हुए ड्रोन कैद कर पुलिस को जानकारी दी। ड्रोन बरुआ लुधपुरा कल्यानपुर नंदपुर धरमंगदपुर रुपपुर रायपुर भदौरा समेत अन्य गावों में देखा गया।
जागरण संवाददाता, बिधूना(औरैया)। रात के अंधेरे में उड़ रहे ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। रात में पहरा लगाकर ग्रामीणों ने ड्रोन पर नजर रखी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को जानकारी दी।
रात के अंधेरे में उड़ते हुए एक रहस्यमयी ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। सोमवार देर रात करीब 11 बजे औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र के कई गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता नजर आया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात आसमान में चमकती रोशनी और आवाज के साथ ड्रोन मंडराता हुआ दिखा। पहले लोगों को लगा कि यह कोई साधारण आतिशबाजी या खिलौना हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे ड्रोन अलग-अलग गांवों की ओर बढ़ा, ग्रामीण चिंतित हो उठे। इस दौरान लोगों ने ड्रोन को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार ड्रोन को बरुआ, लुधपुरा, कल्यानपुर, नंदपुर, धरमंगदपुर, रुपपुर, रायपुर, भदौरा समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में देखा गया। ग्रामीणों ने रात भर पहरा देकर ड्रोन पर नजर रखी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ड्रोन उड़ते देखा गया हो, लेकिन इस बार ड्रोन लगातार कई गांवों में देर रात उड़ता नजर आया। इससे ग्रामीणों में आशंका है कि कहीं कोई खुफिया गतिविधि तो नहीं चल रही है।
पुलिस को मिली जानकारी के बाद स्थानीय थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन उड़ान की पुष्टि हुई है और इसकी जांच कराई जा रही है। तकनीकी टीम की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन कहां से उड़ाया गया और इसका मकसद क्या था।
गांवों में अचानक हुई इस घटना के बाद लोगों में चर्चा का दौर तेज हो गया है। जहां एक ओर युवा इसे तकनीकी प्रयोग मान रहे हैं, वहीं बुजुर्गों में दहशत है कि कहीं यह किसी बड़ी वारदात की साजिश तो नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।