Move to Jagran APP

पांच नमूने संकलित कर ड्रग इंस्पेक्टर ने 80 हजार की नकली दवाएं की सीज

पांच नमूने संकलित कर ड्रग इंस्पेक्टर ने 80 हजार की नकली दवाएं की सीज

By JagranEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 08:20 PM (IST)
Hero Image
पांच नमूने संकलित कर ड्रग इंस्पेक्टर ने 80 हजार की नकली दवाएं की सीज

पांच नमूने संकलित कर ड्रग इंस्पेक्टर ने 80 हजार की नकली दवाएं की सीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालन की मिल रही शिकायतों पर शुक्रवार देर शाम ड्रग टीम ने छापेमारी कर करीब 80 हजार रुपये कीमत की नकली दवा बरामद की है। टीम ने मौके से पांच दवाओं को नमूने संकलित कर दवाओं को सीज कर दिया जबकि इससे पूर्व हुई छापेमारी में संंबंधित स्टोर पर नकली दवा बरामद की गई थी। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया।

मैथा तहसील के बाघपुर कस्बे में बिना लाइसेंस अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ छापेमारी की। रूरा निवासी संचालक मयंक कुमार व मोहित कुमार ने शटर गिरा भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम की सतर्कता से वह सफल नहीं हुए। जांच के दौरान मेकोसेफ 200 टैबलेट व मेकोपाड नाम की नकली दवाएं बरामद हुईं। वहीं संचालक संबंधित दवाओं के बिल नहीं दिखा सके, जबकि इससे पूर्व भी ड्रग टीम की छापेमारी में नकली दवा बरामद होने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर से टीम ने पांच नमूने संकलित करते हुए गुणवत्ताविहीन दवाओं को सीज कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर (डीआइ) रेखा सचान ने बताया कि नकली दवा बिक्री करने पर कार्रवाई की गई है। संबंधित दवाओं में निर्माता का नाम नहीं था। वहीं जांच के दौरान संचालक बिल भी नहीं दिखा सके। इस पर 80 हजार रुपये कीमत की दवा को सीज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।