Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिर पर धूप जमीन में धूल, यह है प्लेटफार्म

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : रेल विभाग के उपेक्षा के कारण कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर स्थित मलास

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Oct 2018 06:23 PM (IST)
Hero Image
सिर पर धूप जमीन में धूल, यह है प्लेटफार्म

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : रेल विभाग के उपेक्षा के कारण कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर स्थित मलासा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा है। प्लेटफार्मों पर छाया व बैठने की व्यवस्था न होने के कारण यात्रिओं को खुले आसमान के नीचे धूप व बारिश में खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है।

मलासा रेलवे स्टेशन पर झांसी-लखनऊ पैसेंजर व झांसी-कानपुर पैसेंजर की अप व डाउन ट्रेनों का ठहराव है। स्टेशन पर मेन लाइन के अलावा दो लूप लाइनें भी हैं। दोनों प्लेटफार्मों पर अलग-अलग रुट की ट्रेनें रुकती हैं। पांच लाख से अधिक सालाना आमदनी वाले स्टेशन के प्लेटफार्मों पर यात्रियों के लिए छाया व बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को तेज धूप व बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर दो पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लाइटें अक्सर खराब रहने से रात के समय बदमाशों का भी खतरा बना रहता है। प्लेटफार्म नंबर दो पर लगा एक हैंडपंप भी एक माह से अधिक समय से खराब पड़ा है। जिससे यात्रियों को पेयजल की किल्लत है। स्टेशन अधीक्षक कमलाकांत दीक्षित ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्मों पर छायादार शेड तथा बेंचें लगवाने के लिए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।