40 लोग जमा नहीं कर रहे थे बिजली बिल, SDO को मजबूरन उठाना पड़ा यह कदम- फिर भागे-भागे पहुंचे विभाग
बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को लगाए गए शिविर में पहुंचे लोगों को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। मैथा एसडीओ वन स्वरूप ने कहा कि निर्धारित तिथि में बिल जमा करने से बकायेदारी नहीं बढ़ती है इसलिए लापरवाही न करें और समय पर बिल जमा करते रहे। वहीं 12 बकायेदारों से 1.25 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई
संवाद सहयोगी, रसूलाबाद (कानपुर) कहिंजरी स्थित जनता इंटर कालेज में शुक्रवार को बिजली विभाग की ओर से शिविर लगाया गया। इसमें बकायेदारों से 1.25 लाख रुपये वसूले गए। वहीं बकाया धनराशि जमा न करने पर 40 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। इसके साथ ही 40 हजार से अधिक की बकायेदारी वाले ग्राहकों को नोटिस जारी किया गया।
एसडीओ ने कहा- लापरवाही मत करिए
बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को लगाए गए शिविर में पहुंचे लोगों को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। मैथा एसडीओ वन स्वरूप ने कहा कि निर्धारित तिथि में बिल जमा करने से बकायेदारी नहीं बढ़ती है, इसलिए लापरवाही न करें और समय पर बिल जमा करते रहे।
वहीं 12 बकायेदारों से 1.25 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई और बिल जमा न करने पर 40 बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया। शिविर में कनेक्शन, मीटर सहित अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारित की गई। इस मौके पर धीरेंद्र कुमार, रामजी, छोटे शुक्ला, लोली मौजूद रहे।
मारपीट के मामले में एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई कार्रवाईजालौन : पारिवारिक बंटवारे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पीड़ित परेशान हैं। परेशान पीड़ित ने सीओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी कुलदीप ने बताया कि उनका मकान नंद कुमार के बगल में है। दोनों पक्षों के पैतृक मकान हैं। यह लोग जबरन उनके मकान के हिस्से पर कब्जा करना चाह रहे हैं व सामने वाले रास्ते में फाटक लगा रहे हैं।
फाटक लगने के कारण आने-जाने के लिए बहुत कम जगह बचेगी जिससे वाहन निकलना मुश्किल हो जाएगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह झगड़ा पर आमादा हो गए व नंद कुमार, मनीष कुमार, आशीष कुमार, अंशू व मुन्ना ने पत्थर फेंक कर घायल करने का प्रयास किया।पीड़ित ने घटना की शिकायत मलकपुरा चौकी पर की थी लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित ने सीओ से शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। सीओ शैलेंद्र वाजपेयी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।