Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ईपीएफ की जानकारी न मिलने से रोजगार सेवक नाराज

कई वर्ष से ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) कटने

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 08:34 PM (IST)
Hero Image
ईपीएफ की जानकारी न मिलने से रोजगार सेवक नाराज

ईपीएफ की जानकारी न मिलने से रोजगार सेवक नाराज

संवाद सूत्र, शिवली : कई वर्ष से ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) कटने के बाद भी कोई जानकारी व रसीद न मिलने से रोजगार सेवकों में नाराजगी है। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द जानकारी दिए जाने की मांग की गई है।

मैथा ब्लाक के ढाकन शिवली गांव में कार्यरत रोजगार सेवक मीना देवी,आंट की शिखा यादव,औंगी के राजेश यादव, बागपुर के हीरालाल, ककरदही के ज्ञानेंद्र सिंह समेत अन्य ने खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि कई वर्ष से उनका ईपीएफ काटा जा रहा है।वह कहां जमा हो रहा है और कितना हो रहा, इस बात की कोई भी जानकारी उन लोगों को नहीं है और न ही उसकी कोई रसीद उन लोगों को दी जाती है। खंड विकास अधिकारी ने जल्द जानकारी देने व समस्या निदान का आश्वासन दिया।