दुर्घटना में युवकों की मौत से गिरदौं व कल्ला गांव शोक में डूबा
संवाद सहयोगी भोगनीपुर मध्यप्रदेश के सागर जिला के शाहगढ़ थानांतर्गत हीरापुर कस्बा के पास
By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Jun 2020 11:14 PM (IST)
संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : मध्यप्रदेश के सागर जिला के शाहगढ़ थानांतर्गत हीरापुर कस्बा के पास मंगलवार को दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में कोतवाली के गिरदौं गांव के दो युवकों व कल्ला गांव के एक युवक की मौत हो जाने से दोनों गांवों में बुधवार को मातम छाया रहा। दोनों गांवों के तीनों घरों में स्वजन बिलखते रहे। घरों में चूल्हे नहीं जले। स्वजन व पड़ोसी देर शाम तक शव गांव आने का इंतजार करते रहे।
कोतवाली के गिरदौं गांव के रामेन्द्र सिंह का पुत्र गौरव सिंह करीब दो साल से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। अन्य श्रमिकों को भी ले जाकर फैक्ट्री में काम दिलाता था। गौरव सिंह बीती चार जून को अपने घर गिरदौं आया था तथा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए गांव के ही युवक सुनील कुमार, विपिन, मनीष तथा कल्ला गांव के राहुल, अस्तिया गांव के रवि व करन सिंह, हारामऊ के महेश व समीर तथा अपने रिश्तेदार झींझक निवासी शैलेन्द्र को लेकर आठ जून को विजयवाड़ा जाने के लिए घर से निकला था। सभी लोग से घाटमपुर तक पहुंचे और घाटमपुर से विजयवाड़ा जा रहे एक ट्रक मे सवार हो गए। मंगलवार को जब यह मध्यप्रदेश के सागर जिला के शाहगढ़ थानांतर्गत हीरापुर कस्बा के पास से गुजर रहे था तभी सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसमें गिरदौ गांव के 19 वर्षीय गौरव सिंह, 28 वर्षीय सुनील कुमार तथा कल्ला गांव के 18 साल के राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में बैठे अन्य साथी घायल हो गए। मंगलवार को शाम युवकों के घरों में मौत होने की सूचना पहुंचने पर गांव में सन्नाटा छा गया तथा परिजन बिलखने लगे। गौरव के पिता रामेंद्र तथा सुनील के पिता रघुनाथ और बड़ा भाई सतीश और कल्ला गांव से राहुल का पिता प्रताप एक वाहन से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। बुधवार को गिरदौं गांव मे गौरव सिंह के घर उसकी मां सीमा देवी, बहन अनुमा, ओसमी, अनुष्का, भाई सौरभ सिंह, भाभी गोल्डी व पड़ोसी घर पर बिलखते रहे। सुनील कुमार के घर मे उसकी मां रामसखी, भाभी सीमा, छोटा भाई अनिल कुमार, नरेश बाबू आदि स्वजन बिलखते रहे। उधर कल्ला गांव में राहुल के घर पर उसकी मां भूरी देवी, भाई रवि कुमार व विशाल तथा बहन वैष्णवी राहुल की याद में बिलखते रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।