Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कानपुर झांसी रेल लाइन पर मलासा स्टेशन से चौरा स्टेशन के बीच रेल

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 09:17 PM (IST)
Hero Image
रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कानपुर झांसी रेल लाइन पर मलासा स्टेशन से चौरा स्टेशन के बीच रेल विकास निगम की ओर से कराये जा रहे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य का सोमवार को रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मलासा व चौरा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

मलासा से चौरा गांव के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे रेल विभाग के एडीएसटी शिवम मित्तल, एई सिग्नल ओमप्रकाश बाजपेई, एसएसई सिग्नल अजय सगरवाल, एसएसई टेलीकॉम आरके अग्रवाल की टीम ने मलासा, पुखरायां व चौरा रेलवे स्टेशनों पर यार्ड में डाली गई दोहरी रेल लाइन लोकेशन बाक्स, स्टेशन मास्टर रूम, रिले रुम, आईपीएस रुम आदि का निरीक्षण किया। रेल विकास निगम के अधिकारियों को 15 जुलाई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। एडीएसपी शिवम मित्तल ने बताया कि रेल दोहरीकरण का कार्य कर रही संस्था रेल विकास निगम के अधिकारियों को मलासा से चौरा स्टेशनों के बीच 15 जुलाई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर