कानपुर देहात में ट्रक को बचाने के प्रयास में कार व बाइक पर पलटा अनियंत्रित ट्राला, मासूम व किसान की मौत
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसे में बजरी से लदा एक डंपर बाइक पर पलट गया, जिससे एक किसान और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक फरार है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

हादसे के बाद क्रेन से ट्राला को उठवाते पुलिस कर्मी। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण भोगनीपुर (कानपुर देहात)। पुखरायां कस्बा के पटेल चौक के पास हाईवे पर सोमवार अपराहन बजरी गिट्टी लादकर जा रहा एक ट्राला आगे चल रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में हाईवे पर पलट गया, जिससे डिवाइडर के सामने हाईवे पर खड़ी एक कार में बैठे मासूम व बगल में खड़ी बाइक पर बैठे किसान की दबकर मौत हो गई।
अमेठी के संग्रामपुर थानांतर्गत बिटरोली माफी गांव की दीपिका मलासा ब्लाक के डींघ गांव में संचालित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी करती हैं और अपने पति रवि व चार वर्षीय पुत्र आरव व दो वर्षीय पुत्र अभिमन्यु के साथ पुखरायां कस्बा में मेनरोड पर बरसाती पुलिया के पास किराए के मकान में रहती है।
सोमवार अपराहन रवि अपने दोनों पुत्रों को कार में बैठाकर डींघ अस्पताल में कार्यरत पत्नी दीपिका को लेने के लिए जा रहा था। रवि जब पटेल चौक के सामने हाईवे पार कर रहा था तभी झांसी से कानपुर की ओर बजरी गिट्टी लादकर जा ट्राला ट्रक को आता देख रवि ने कार को हाईवे पर डिवाइडर के सामने खड़ा कर दिया, तभी पीछे से बाइक पर आए कोतवाली के जरैलापुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान प्रहलाद सचान भी हाईवे पर डिवाइडर के सामने कार के बगल में खड़े हो गए। तभी झांसी से कानपुर की ओर बजरी गिट्टी लादकर जा रहा ट्राला के चालक ने आगे चल रहे ट्रक की गति धीमी होने पर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्राला ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

इससे हाईवे क्रास करने के लिए डिवाइडर के सामने खड़ी कार व बाइक सवार प्रहलाद ट्राला के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने ट्राला के नीचे दबे प्रहलाद को बाहर निकाला और गंभीर हालत में अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उनकी मौत हो गई। इधर ट्राला ट्रक के नीचे दबी कार में बैठे रवि व उनका छोटा पुत्र अभिमन्यु तो बच गया, लेकिन कार में ही बैठा चार वर्षीय पुत्र आरव कार की सीट के नीचे दब गया।
घटना की सूचना पाकर कोतवाल अमरेन्द्र बहादुर सिंह, पुखरायां चौकी इंचार्ज अमरेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई अवनीश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर ट्राला ट्रक को हटाकर कार निकलवाई, लेकिन कार की चेचिस पिचक जाने से मासूम आरव का शव कार से नहीं निकल सका।
तब कार को क्रेन से उठाकर एक गैस बिल्डिंग की दुकान पर ले जाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार की खिड़कियों को काटकर मासूम आरव के शव को बाहर निकालकर सीएचसी पुखरायां ले जाया गया, जहां इमरजेंसी चिकित्सक डा. गोविंद प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र आरव की मौत पर अस्पताल पहुंची मां दीपिका फफक –फफक कर रोती रही।
ऊधर हाईवे पर ट्राला ट्रक पलटने से एक लेन पर यातायात अवरुद्ध हो जाने से वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। क्रेन द्वारा हाईवे पर पलटा ट्राला हटाने के बाद यातायात सुचारु हो सका। कोतवाल अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मरे प्रहलाद सचान व आरव के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: वेदियों पर पूजन, चारों तरफ मंगलगीत, देखें कानपुर से छठ महापर्व की अद्भुत तस्वीरे
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मारपीट का मामले में धारा कम कराने का सौदा, दारोगा पांच हजार रिश्वत लेते पकड़ा
यह भी पढ़ें- Kanpur Breaking: कानपुर की अपराध से जुड़ी खबरें पढ़ें बस एक क्लिक में, 27 अक्टूबर को कहां- क्या हुआ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।