Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, सीवर टैंक में जहरीली गैस से तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित मीना की बगिया गांव में बड़ा हादसा हो गया। मकान में बने सीवर टैंक में उतरा एक श्रमिक जहरीली गैस से बेहोश हो गया। उसे बचाने गए श्रमिक और शटरिंग ठेकेदार भी बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाते समय तीन की मौत हो गई जबकि दो श्रमिक हालत गंभीर है।

    Hero Image
    कानपुर देहात में तीन लोगों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के मीना की बगिया गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मकान में शटरिंग का काम कर रहे श्रमिकों की जान जहरीली गैस ने ले ली। सीवर टैंक में उतरे एक के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें शटरिंग मालिक भी शामिल है। वहीं दो की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। हादसा सीवर टैंक में जहरीली गैस की वजह से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकबरपुर के कन्हैया नगर मीना बगिया में सीवर टैंक की जहरीली गैस से शटरिंग मालिक व दो श्रमिकों की जान चली गई। वहीं दो श्रमिक भाइयों की हालत बिगड़ गई जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हादसा हुआ।

    Kanpur Dehat Sewer Tank Tragedy

    पहले एक श्रमिक अंदर गया तो उसके बेहोश होने पर बाकी उतर गए थे। गैस होने के चलते बचाव में दिक्कत आई तो टैंक की ऊपरी सतह को तोड़कर पंखा लगाया गया जिससे गैस बाहर को निकले। इसके बाद दमकल कर्मी मास्क लगाकर अंदर गए और लोगों की मदद से सभी को निकाला गया। एसपी अरविंद मिश्र व एएसपी राजेश पांडेय ने घटनास्थल व मेडिकल कालेज जाकर श्रमिक व स्वजन का हाल जाना। आशंका है कि मीथेन या फिर कार्बन मोनो आक्साइड गैस टैंक में बनी।

    कन्हैयानगर मीना बगिया में रसूलाबाद निवासी दारोगा राजनारायण का मकान निर्माणाधीन है और यहां पर ठेकेदार जुग्गीलाल काम करवा रहे हैं। अकबरपुर नयागंज के 28 वर्षीय अमन गुप्ता ने अपनी शटरिंग लगा रखी थी। मकान में 11 फीट गहरा सीवर टैंक था जो कि एक माह से बंद था और उसके अंदर घुटनों तक बारिश का पानी व कचड़ा जमा था जिससे अंदर जहरीली गैस बन गई थी। 

    Kanpur Dehat

    अपराह्न 3.30 बजे के करीब टैंक के अंदर लगी शटरिंग हटाने को सीढ़ी लगाकर बिगाही गांव का 25 वर्षीय श्रमिक मुबीन अंदर गया तो वह गैस के प्रभाव से बेहोश हो गया। आवाज देने पर उसने प्रतिक्रिया नहीं दी तो बिगाही गांव का ही 30 वर्षीय श्रमिक सर्वेश अंदर गया, उसके बेहोश होने पर मुबीन का भाई इसरार व उसके बाद शटरिंग मालिक अमन गुप्ता अंदर गए। कोई बाहर न आ सका, इस पर बाहर खड़ा इसरार का भाई अंसार व श्रमिक विश्व प्रकाश ने शोर मचाया। 

    यह भी पढ़ें- कानपुर में बड़ा हादसा, मवेशियों को तालाब से बाहर करने उतरे दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत

    अंसार ने घुसने का प्रयास किया तो गैस लगी तो उसकी हालत बिगड़ गई। दो अन्य लोगों ने अंदर घुसने का प्रयास किया पर गैस का असर होने से बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस व दमकल की टीम आई, टैंक के ऊपरी हिस्से को तोड़ा गया और पंखा लगाकर गैस को निकाला गया, इसके बाद मास्क लगाकर दमकल कर्मी अंदर गए और सभी को निकाला गया। इसरार कुछ होश में था जिसे आक्सीजन सिलेंडर वहीं एंबुलेंस में लगाया गया। मेडिकल कालेज लेकर गए जहां पर अमन, सर्वेश व मुबीन को मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिवार में रोना पीटना मच गया। 

    एसपी अरविंद मिश्र, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ संजय वर्मा व अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह ने निरीक्षण किया। वहीं प्राचार्य डा. सज्जनलाल व एसडीएम नीलिमा यादव भी पहुंचीं। एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि शटरिंग खोलने को टैंक के अंदर गए थे जहां जहरीली गैस होने के चलते हादसा हो गया।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News Today: कानपुर, इटावा सहित आसपास के जिलों की अपराध से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 30 अगस्त को क्या हुआ

    comedy show banner