Move to Jagran APP

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में धूमधाम से मनी शिव जयंती

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में शिव जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 08:29 PM (IST)
Hero Image
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में धूमधाम से मनी शिव जयंती

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में शिव जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जिला अस्पताल सीएमएस डा. वंदना सिंह ने परमात्मा शिव के बारे में बताया कि जिस प्रकार भगवान शंकर ने जगत कल्याण को लेकर विष रूपी बुराइयों को स्वयं ग्रहण किया और लोगो को सुख समृद्धि दिया, ठीक इसी प्रकार हमें भी दूसरों के हित के लिए सदैव तत्पर रहना है और यही ईश्वर का संदेश है।

गुरुवार दोपहर को फूल और दीप प्रज्वलित के बाद पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें बच्चो ने भजन व गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस मौके पर सीएमएस डा. वंदना सिंह ने लोगो को धार्मिक आयोजनों से सीख लेने की अपील करते हुए बताया कि समुद्र मंथन में अमृत के साथ ही विष भी निकला, सभी अमृत पान के लिये होड़ करने लगे लेकिन विष को देख सब बचने लगे तभी भगवान शिव ने विष को अपने गले मे ग्रहण कर लिया। यह धार्मिक आयोजन, ग्रंथ व सत्संग हमें बुराइयों को ग्रहण कर नष्ट करने व अच्छाइयों को बांटने का संदेश देते हैं, जिससे समस्त जग का कल्याण हो। बीके आशीष ने जैविक खेती, आत्मनिर्भर किसान, स्वच्छ भारत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विश्राम पर प्रसाद वितरण आदि कराया गया जिसमें सीएचसी रूरा के चिकित्सक डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा गौतम, रचना तिवारी, मयंक तिवारी, अधिवक्ता संघ के शैलेंद्र सविता, त्रिभुवन सिंह व केंद्र संचालिका प्रीती उपस्थित रहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।