Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

11 जनवरी से चलने लगेगी मुरी एक्सप्रेस

- रूरा फफूंद व भरथना स्टेशन पर ठहराव रहेगा रद संवाद सहयोगी झींझक संभलपुर से जम्म

By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Jan 2021 06:29 PM (IST)
Hero Image
11 जनवरी से चलने लगेगी मुरी एक्सप्रेस

- रूरा, फफूंद व भरथना स्टेशन पर ठहराव रहेगा रद

संवाद सहयोगी, झींझक : संभलपुर से जम्मू तक जाने वाली मुरी एक्सप्रेस का संचालन 11 जनवरी से शुरू होगा। यह बदलते समय पर झींझक स्टेशन पर पहुंचेगी लेकिन रूरा, फफूंद व भरथना स्टेशन पर ठहराव रद रहेगा।

लॉकडाउन से बंद चल रही अप व डाउन की मुरी एक्सप्रेस का संचालन रेल अधिकारियों ने 11 जनवरी से संचालन शुरू करने के निर्देश जारी किए है। अप की 08309 संभलपुर से 11 जनवरी को चलेगी और झींझक स्टेशन पर 12 जनवरी को दोपहर 2:10 मिनट पर पर पहुंचेगी। यहां पर दो मिनट रुकने के बाद यह आगे चलेगी। वहीं डाउन 08310 मुरी एक्सप्रेस 14 जनवरी को जम्मू तवी से चलेगी और 15 जनवरी की दोपहर 12.59 मिनट पर झींझक स्टेशन पहुंचेगी व एक मिनट के यहां ठहराव होगा। वहीं रूरा, फफूंद व भरथना स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव रद कर दिया गया है। यातायात निरीक्षक फफूंद बीके मीणा ने बताया कि 11जनवरी से संभलपुर जम्मू तवी स्पेशल (मुरी एक्सप्रेस ) का संचालन शुरू होगा इसका ठहराव झींझक स्टेशन पर है जब कि रूरा, फफूंद, भरथना स्टेशनों पर ठहराव रद कर दिया गया है। कानपुर सेंट्रल से झींझक व इटावा में रुकेगी, संभलपुर जम्मू तवी स्पेशल (मुरी एक्सप्रेस) अप में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को आएगी जबकि डाउन में मंगलवार, शुक्रवार, रविवार व गुरुवार को आएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें