Move to Jagran APP

अवैध खनन के ट्रैक्टरों से टूटी राजपुर सिथरा पुलिया

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर क्षेत्र में रात के अंधेरे में माफिया बालू का अवैध खनन कर र

By JagranEdited By: Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:19 PM (IST)
Hero Image
अवैध खनन के ट्रैक्टरों से टूटी राजपुर सिथरा पुलिया

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर क्षेत्र में रात के अंधेरे में माफिया बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। बुलडोजर व ट्रैक्टरों के गुजरने से राजपुर सिथरा माइनर की पुलिया टूट गई है। इससे वाहन सवारों के लिए खतरा बना हुा है। वहीं बालू चोरी करने पर सींचपाल ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सिकंदरा तहसील के राजपुर से रमऊ जाने वाले सिथरा माइनर से सफाई कार्य कराया गया था। माइनर से निकली बालू को सड़क दोनों ओर डंप कराया गया था। खनन माफिया रात में अवैध खनन कर रहे हैं। बुलडोजर से बालू चोरी कर ट्रैक्टर से भेजी जा रही है। साथ ही आसपास क्षेत्र से भी बालू खनन कर रहे। वहीं राजपुर से बैना सलेमपुर गांव जाने वाली माइनर की पुलिया को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले में सिचाई विभाग के सींचपाल सिद्धगोपाल ने दमनपुर गांव निवासी पृथ्वी सिंह के खिलाफ चोरी से सरकारी बालू उठाए जाने सरकारी संपत्ति क्षति पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। राजपुर थानाध्यक्ष कपिल दुबे ने बताया कि सिचाई विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर चोरी कर सरकारी बालू उठाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।