UP News: नाले पर अतिक्रमण किए दुकानों को जारी होगा नोटिस, एडीओ ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में नाले पर बनी दुकानों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। एडीओ पंचायत ने बताया कि बाजार में सफाई नहीं होने के कारण गंदगी व्याप्त है और नालियां चोक हैं। दुकानदारों ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है। मुख्य नाला पर भी जगह-जगह अतिक्रमण का शिकार है। ऐसे में जलभराव की समस्या रहती है।
संवाद सूत्र, रसूलाबाद। भीखदेव बाजार का एडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों ने बाजार में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और चोक पड़े नालों की सफाई कराने की मांग की। एडीओ ने प्रधान को नाले पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें: दुनिया जानेगी नया कानपुर, जिला गजेटियर में होगा बदलाव; बैठक से गायब चार अफसरों से डीएम ने मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।