Move to Jagran APP

कानपुर में बड़ा हादसा, कार के गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत; राहगीरों ने दो बच्चों की बचाई जान

Accident In Kanpur Dehat रविवार देर रात करीब कार से कुछ लोग निकले थे बारिश हो रही थी। यहां तड़के चार बजे करीब पहुंचे थे कि अचानक मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दो बच्चों की जान बचाई।

By charutosh jaiswal Edited By: riya.pandey Updated: Mon, 05 Feb 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
कानपुर देहात में कार के गड्ढे में गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। Accident In Kanpur Dehat: सिकंदरा में जगन्नाथपुर गांव के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी और दो सगी बहनों समेत छह लोग की मौत हो गई। दो बच्चों को बच्चा लिया गया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सभी लोग भिंड से तिलक से लौट रहे थे।

डेरापुर के मुर्रा गांव से भिंड मध्य प्रदेश तिलक में लोग गए थे। रविवार देर रात करीब कार से कुछ लोग निकले थे बारिश हो रही थी। यहां तड़के चार बजे करीब पहुंचे थे कि अचानक मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।

राहगीरों ने दो बच्चों की बचाई जान

हादसे में डेरापुर मुर्रा के पंकज की 15 वर्षीय बेटी खुशबू, उसकी बहन 13 वर्षीय प्राची, 35 वर्षीय विकास, 55 वर्षीय संजय, 15 वर्षीय गोलू व शिवराजपुर कानपुर के सेलहरा गांव का 10 वर्षीय प्रतीक की जान चली गई। दो बच्चों को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बचा लिया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की कार अनियंत्रित हुई तब यह हुआ है जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Kanpur: फूलबाग में सड़क के किनारे खड़ी कारों में आग लगी, धू-धूकर जली 11 कारें; करोड़ों की संपत्ति पल भर में राख

Road Accident : एक्सप्रेसवे पर धू-धूकर जली स्लीपर बस, 13 यात्री झुलसे- बालाजी दर्शन को किराये की बस से जा रहे थे राजस्थान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।