सूखे पेड़ की डालियां गिरने से राहगीरों को सता रहा हादसे का डर
सूखे पेड़ की डालियां गिरने से राहगीरों को सता रहा हादसे का डर
By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 08:53 PM (IST)
सूखे पेड़ की डालियां गिरने से राहगीरों को सता रहा हादसे का डर
संवाद सूत्र, रूरा : अकबरपुर-रूरा मार्ग पर तिंगाई पेट्रोल पंप के पास सूखे पेड़ की डालियां टूटकर गिर रही हैं, जिससे राहगीरों को हादसे का डर सता रहा है। लोगों की ओर से कई बार जिम्मेदारों को समस्या बताई गई, लेकिन निस्तारण न होने से लोगों में रोष है।तिंगाई गांव के स्थित सियादुलारी फिलिंग स्टेशन के पास चार आम के पेड़ कई वर्षों से सूखे खड़े हैं। पुराने पेड़ की डाल अब टूटकर गिरने लगी हैं, जिससे राहगीरों को हादसे का डर सता रहा है। पेट्रोल पंप के आसपास दुकान किए कल्लू गुप्ता, जयराम, गोरे सिंह, गिरजा शुक्ला सहित अन्य लोगों ने बताया कि पुराने सूखे पेड़ों में वन विभाग की गणना का चिह्न अंकित होने के चलते कई बार वन विभाग से पेड़ कटवाने की गुहार लगाई गई, लेकिन बराबर लापरवाही की जा रही है। बीते वर्ष नौरंगाबाद गांव के बाइक सवार दंपती डाल गिरने से लहूलुहान हो गए थे। इसके बाद भी जिम्मेदारों की ओर से उदासीनता बरती जा रही है, पेड़ गिरकर कभी भी हादसा हो सकता है। वन दारोगा अकबरपुर क्षेत्र अमित कुमार ने बताया कि पेड़ कटवाने की प्रक्रिया शुरू करने के दौरान एक बुजुर्ग ने पेड़ पर अपना दावा जताया था जिसके अभिलेख मांगे गये हैं। जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर पेड़ कटवाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।