यूपी के इस टोल से गुजरने के लिए देना होगा अतिरिक्त रुपये, बढ़ाया गया टैक्स; NHAI ने जारी की नई दरें
अब बारा टोल से गुजरने वाले वाहनों को श्रेणी अनुसार पांच से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं मासिक पास में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिससे अब कार चालकों को 340 रुपये भुगतान करना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल की नई दरें लागू की गई हैं जो दो जून देररात 12 बजे से लागू होंगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। अब बारा टोल से गुजरने वाले वाहनों को श्रेणी अनुसार पांच से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। वहीं मासिक पास में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब कार चालकों को 340 रुपये भुगतान करना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल की नई दरें लागू की गई हैं, जो दो जून देररात 12 बजे से लागू होंगी।
इटावा-कानपुर हाईवे पर बारा जोड़ के पास स्थित टोल प्लाजा से कानपुर झांसी व इटावा कानपुर जाने वाले वाहनों का आवागमन रहता है। प्रतिदिन 50 हजार से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं, जिन्हें अत्यधिक शुल्क देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल की दरों में बढ़ोतरी की गई है।
अब तक कार-जीप व वैन को 175 रुपये शुल्क देना होता था, जबकि आवागमन दोनों तरफ करने पर 260 रुपये शुल्क लिया जाता था। वहीं अब पांच रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही 180 व 265 रुपये शुल्क देना होगा। 20 किमी की परिधि में रहने वाले लोगों को मासिक पास के तौर पर 330 रुपये देना पड़ रहा था, जिसमें प्राधिकरण की ओर से 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे मासिक पास के तौर पर 340 रुपये शुल्क वसूला जाएगा।
बारा टोल प्लाजा डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि वाहनों की श्रेणी अनुसार पांच से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
एनएचएआइ की ओर से लागू नई दरें
वाहन - सिंगल - दोनों (आना-जाना)कार-जीप - 180 रुपये - 265 रुपयेएलसीवी - 280 रुपये - 420बस-ट्रक - 570 - 855थ्री एक्सल - 625 - 9354-6 एक्सल - 875 - 1315
इसे भी पढ़ें: UP Exit Poll Result 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस को होगा फायदा या भाजपा रचेगी नया इतिहास? पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।