Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कानपुर देहात में ट्रेन हादसा होते बचा, रूरा के पास वैष्णोदेवी माता जम्मू कटड़ा जा रही ट्रेन का ब्रेक जाम

    Kanpur Dehat Train Break Jam कानपुर देहात के रूरा क्रासिंग के पास सूबेदारगंज से वैष्णोदेवी माता जम्मू कटड़ा जा रही ट्रेन के गार्ड और दिव्यांग कोच के ब्रेक जाम हो गए। चालक दल ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। टीम ने ब्रेक ठीक किया जिसके बाद ट्रेन 15 मिनट बाद रवाना हुई।

    By charutosh jaiswal Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर देहात में ट्रेन के अचानक ब्रेक जाम हो जाने से उतरे यात्री। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कानपुर नगर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच बेपटरी होने के अगले ही दिन शनिवार को कानपुर देहात में एक और ट्रेन हादसा होने से बचा। सूबेदारगंज से वैष्णोदेवी माता जम्मू कटड़ा जा रही जम्मू मेल ट्रेन के अचानक ब्रेक जाम हो गए। इससे यात्रियों को जोरदार झटका लगा और अफरातफरी मच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात के रूरा क्रासिंग की पश्चिमी केबिन के पास करीब दो बजे सूबेदारगंज से वैष्णोदेवी माता जम्मू कटड़ा जा रही ट्रेन पहुंची। यहां पर अचानक ट्रेन का सबसे पिछला गार्ड व दिव्यांग कोच के ब्रेक जाम हो गए। ट्रेन के चालक दल ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को अचानक झटका लगा। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन के नीचे उतर आए। रेलवे की टीम वहां पर पहुंची और जांच की। इसके बाद ब्रेक को सही किया गया। करीब 15 मिनट बाद ट्रेन आगे को रवाना हो गई।

    बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती बीजी स्टेशन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) के दो जनरल कोच दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पनकीधाम स्टेशन से आगे भाऊपुर के आउटर पर बेपटरी हो गए। ट्रेन लूप लाइन से होकर स्टेशन जा रही थी। गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होने से बड़ा हादसा टल गया। तेज झटके व धमाके हुए तो यात्री ट्रैक किनारे कूदने लगे। 15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अप ट्रैक पर तीन घंटे से ट्रेनों का परिचालन ठप है। डाउन लाइन बहाल है। 12 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। राहत व बचाव कार्य चल रहा है। हादसे से कुछ समय पहले ही लोको निरीक्षकों ने लूप लाइन का निरीक्षण भी किया था।