Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में लाइन पर गिरी पेड़ की डाल, भीषण गर्मी में 100 गांवों की बत्ती गुल
कानपुर देहात में एक बिजली लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से करीब 100 गांवों की बत्ती गुल हो गई। बिजली गुल होने से करीब छह घंटे तक गर्मी में लोग परेशान हुए। इससे पेय जल संकट भी खड़ा हो गया। हैंडपंप से लोगों को पानी भरकर पीना पड़ा।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 25 May 2023 04:04 PM (IST)
कानपुर देहात, जेएनएन। कठिका पारेषण केंद्र से झींझक आने वाली बिजली लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से 100 गांव व झींझक के दो मोहल्ले की बत्ती गुल हो गई। करीब छह घंटे तक बिन बिजली रहना पड़ा और पेयजल के लिए भी संकट रहा। हैंडपंप से पानी भरने को लोग मजबूर हुए साथ ही गर्मी में परेशान होना पड़ा।
गुरुवार सुबह चली तेज हवा से कठिका पारेषण केंद्र से झींझक आने वाली 33 केवी लाइन पर गढ़िया घासीराम गांव के सामने पेड़ की डाल टूट कर गिरने से तार आपस में लिपट गए इससे सुबह छह बजे इस उपकेंद्र के कांशीराम, भोलानगर, औरंगाबाद, मंगलपुर, अकारु फीडरों से जुड़े झींझक के भोलानगर व खानपुर रोड व 100 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।बिजली कर्मियों ने 33 केवी लाइन से पेड़ की डाल हटा कर तारों को ठीक किया इसके बाद दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
लगातार छह घंटे तक बिजली न आने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।नींद पूरी न हुई साथ ही दिनभर का काम भी बाधित रहा। सबमर्सिबल पंप व मोटर न चल पाने से हैंडपंप पर लाइन लगाना पड़ा साथ ही घरों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। अवर अभियंता आरएस वर्मा ने बताया कि पेड़ की डाली गिरने से 33 केवी लाइन के तार आपस में लिपट गए थे। कर्मियों ने पेड़ को मशक्कत कर छांटा और तार को सही कर आपूर्ति को बहाल कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।