Move to Jagran APP

Bijli Vibhag : यूपी के इस जिले में नहीं होगी बिजली की कटौती, फॉल्ट होने पर इन नंबरों पर लगाए फोन- तुरंत आएगी लाइट

UPPCL वहीं कार्यक्रम का प्रसारण देखने में लोगों को समस्या न हो इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से सभी उपकेंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

By ankit tripathi Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 21 Jan 2024 07:28 PM (IST)
Hero Image
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण देखने में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए जिले में सोमवार को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी। इसको लेकर विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है।

वहीं कार्यक्रम का प्रसारण देखने में लोगों को समस्या न हो इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से सभी उपकेंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। फाल्ट होने पर विभाग की ओर से त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं समस्या निस्तारण को लेकर कंट्रोल रूम नंबर 9415909046, 9415909059 जारी किया गया है। इसके साथ ही एक्स हैंडल पर भी लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।