Kanpur Dehat News: गृह कलह से परेशान महिला रामगंगा नहर में कूदी, चौकी प्रभारी के साथ कूदे युवक ने बचाई जान
कानपुर देहात की एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर रामगंगा नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और एक स्थानीय दुकानदार ने महिला को नहर से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। महिला के पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि महिला को उसके पिता को सौंप दिया गया है।
संवाद सूत्र, जागरणl शिवली (कानपुर देहात): शराबी पति के अक्सर ही कलह करने से तंग महिला ने रविवार सुबह रामगंगा नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया। आसपास दुकानदारों ने महिला को नहर में कूदते देख लिया, जिस पर चौकी प्रभारी के साथ दुकानदार ने भी नहर में छलांग लगा महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया और मायके वालों को बुला उनके सिपुर्द कर दिया।
रसूलाबाद क्षेत्र के अकोढ़िया गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी मोनी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर रविवार सुबह औनहां चौकी के पास से निकली राम गंगानगर नहर में पुल से छलांग लगा आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को छलांग लगाता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और भीड़ एकत्र हो गई।
वहीं चौकी में बैठे एसआई धर्मेंद्र कुमार व स्थानीय दुकानदार गोलू शुक्ला ने नहर में छलांग लगा महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं नेवादा देवराय गांव से पहुंचे महिला की पिता रघुनंदन, मां कुसुमा, भाई सोनू सहित अन्य स्वजन ने बेटी का हाल चाल लिया।
मां कुसमा ने बताया कि दामाद शराब पीकर उसे आए दिन गाली गलौज और मारपीट करते हैं। बेटी दो सप्ताह से बीमार है, लेकिन इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है।
अब उसे चिकित्सक को दिखाने के लिए तिश्ती ले गया और वहां भी शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट की। इस पर बेटी शुक्रवार को अपने बच्चे दिवारीलाल व आनंद को लेकर मायके आ गई थी, लेकिन वहां भी पीछा करते हुए दामाद संजय आ गया।
वह रविवार को बेटी को उपचार के लिए औनहां लेकर जा रहा था, जहां बेटी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जान देने का प्रयास किया। एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को पिता की सुपुर्दगी में दे दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।