आधी रात में जिस प्रेमिका से मिलने पहुंचा उसी ने भरी पंचायत में चप्पल से पीटा, जूतों की माला भी पहनाई; जानें क्यों
करीब एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे। 17 नवंबर की देर रात वह मिलने गया था जहां महिला के स्वजन की नजर पड़ गई। उसे दौड़ाया तो वह फरार हो गया। अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई जहां बड़े बुजुर्गों की राय के बाद सजा के तौर पर यह तय हुआ कि प्रेमी को महिला ही चप्पल से पीटेगी।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 10:09 PM (IST)
संवाद सहयोगी, झींझक। कानपुर देहात के झींझक में मंगलपुर के एक गांव में महिला से युवक के प्रेम संबंध थे। बीते 17 नवंबर को वह प्रेमिका से मिलने गया था, जहां स्वजन के देखने पर फरार हो गया था। 18 नवंबर को पंचायत हुई तो उसमें महिला से प्रेमी युवक को चप्पल से पिटवाया गया। साथ ही जूतों की माला पहनाई गई। इसका वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।
रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी
करीब एक वर्ष से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे। 17 नवंबर की देर रात वह मिलने गया था, जहां महिला के स्वजन की नजर पड़ गई। उसे दौड़ाया तो वह फरार हो गया। अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां बड़े बुजुर्गों की राय के बाद सजा के तौर पर यह तय हुआ कि प्रेमी को महिला ही चप्पल से पीटेगी। इसके बाद जूतों की माला युवक को पहनाई गई और महिला ने चप्पल से उसे पीटा।
यह भी पढ़ें: पति को नींद की गोली खिलाकर रात में ससुर के पास चली जाती थी बहू, खुला मामला तो हर कोई रह गया दंग; फिर...
पुलिस ने क्या कहा?
निरीक्षक अपराध थाना मंगलपुर यतेंद्र यादव ने बताया कि घटना पुरानी है। प्रेम प्रसंग व रुपये के लेनदेन का विवाद था। दोनों पक्ष में समझौता हो गया है, कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहता।यह भी पढ़ें: 'गांव की बहू बनी IPS अधिकारी' तो मचा हल्ला, फूल-मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत; अब पुलिस ने क्यों दर्ज की FIR
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।