Move to Jagran APP

Kasganj News: गेस्ट हाउस को बनाया लड़ाई का अखाड़ा, नशे में धुत्त बरातियों ने दुल्हन पक्ष के मामा-साले और साली को पीटा

Kasganj Crime News Update कासगंज में एक विवाह समारोह में बाराती हिंसक हो गए और दुल्हन पक्ष के मामा साले और साली सहित चार लोगों को बुरी तरह पीट दिया। घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी ने तहरीर नहीं दी है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
Kasganj News: प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण. कासगंज। सोमवार को शहर के नदरई गेट स्थित एक गेस्ट हाऊस में में बारातियों ने तांडव मचाया। बेटी पक्ष के मामा, साले, साली सहित चार लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर किया गया है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मारहरा के गांव नगरिया ताड़ से सोमवार को बारात शहर के गेस्ट हाऊस में पहुंची थी। जिला एटा के कस्बा जलेसर निवासी हिम्मत सिंह राजपूत बेटी पक्ष की मामा है।

आरोप है कि जब भात कार्यक्रम चल रहा था कि तभी बाराती शराब के नशे में वहां आ गए और मेरी भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर करने लगे। साथ ही इसका विरोध किया बारातियों ने मेरे भतीजे रोहन, अंकित पुत्रगण यशपाल, दीपक पुत्र सत्यप्रकाश के आधा दर्जन से अधिक बारातियों ने मारपीट कर दी। घटना में तीनों लोगों के गंभीर चोटें आयी है। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गहन चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रेफर किया है।

आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन

आरोप है कि जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने कोतवाली में तहरीर भी दी है, लेकिन सदर कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ओवर स्पीड से चलने वाले दो वाहन किए सीज 

यातायात माह के अंतर्गत मंगलवार को यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 264 वाहनों के चालान किए। वहीं ओवर स्पीड से चलने वाले दो वाहनों को सीज किया है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। यातायात पुलिस ने चालकों को पंपलेट बांटकर उन्हें यातायात के नियम बताते हुए उन्हें जागरूक किया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह की टीम द्वारा शहर के मालगोदाम चौराहे, बिलराम गेट चौराहे, राजकोल्ड चौराहे, अमांपुर तिराहा, रोडवेज बसस्टैंड एवं बांकनेर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ेंः मथुरा में छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, बच्ची की चीख सुनकर दौड़े पिता; हैवान युवक को पकड़कर पीटा

ये भी पढ़ेंः आगरा में नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, हिमाचल और हरियाणा से फेक मेडिसिन लाने वाला एसटीएफ ने दबोचा

वाहनों की जांची स्पीड

अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़- सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एचएसआरपी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहनों की स्पीड जांचने के लिए स्पीड लेजर मशीन गन से ओवर स्पीड से चलने वाले दो वाहनों को सीज किया गया। कुल 264 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए पंपलेट वितरित किए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।