Kasganj News: मातम में बदली ईद की खुशियां, नहाने आए चार किशोर सहित पांच डूबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kasganj News ईद-उल- फितर वाले दिन बड़ा हादसा हो गया। हजारा नहर स्थित झाल के पुल के पास नहाने आए आठ किशोरों में चार डूब गए। उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे युवक का भी पता नहीं चला है। डूबे सभी किशोर एटा के रहने वाले हैं। कल हुए इस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है।
जागरण संवाददाता, कासगंज। ईद-उल- फितर वाले दिन बड़ा हादसा हो गया। हजारा नहर स्थित झाल के पुल के पास नहाने आए आठ किशोरों में चार डूब गए। उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे युवक का भी पता नहीं चला है। डूबे सभी किशोर एटा के रहने वाले हैं। इनकी तलाश में पीएसी की फ्लड यूनिट और गोताखोर टीम जुटी हुई है।
घटना गुरुवार करीब तीन बजे की है। ईद मनाने के बाद एटा के आठ किशोर ई-रिक्शा में सवार होकर हजारा नहर पर नहाने आए थे। सभी की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच में हैं। सभी किशोर नहाने को नहर में उतर गए। इसी बीच वीडियो बनाने के लिए चार किशोर बाहर निकल आए। वे वीडियो बना ही रहे थे कि नहा रहे चारों किशोर तेज धार में बह गए।
#WATCH | Uttar Pradesh: On the incident of drowning of five youths in the canal, Ajit Chauhan, CO, Sadar Kasganj says "Rescue Op was carried out yesterday as soon as the information was received. A large unit of SDRF has reached here this morning. A search operation is underway." pic.twitter.com/rEl73dlCJY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2024
पांच लोग नदी में डूबे
वीडियो बना रहे किशोरों ने आवाज लगाई तो वहां मौजूद एटा निवासी युवक आसिफ ने नहर में छलांग लगा दी। वह भी पानी की तेज धार में बह गया। डूबने वालों में एटा के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी जाहिद (18) पुत्र मेंहदी हसन, नगला पोता निवासी सलमान (16) पुत्र युसूफ, शाहिद (17) पुत्र हमीद और अभिषेक (14)निवासी बहत्तरपुर एटा हैं। किशोरों को बचाने के लिए नहर कूदा आसिफ (20) पुत्र अकील खान भी नगला पोता का रहने वाला है। इनके साथ नहाने आए किशोर सुहेल पुत्र छोटे, रोहित पुत्र अफीक, फरमान पुत्र मुन्ने और फैजान पुत्र सत्तार हैं।डीएम ने तत्काल चलाया रेस्क्यू अभियान
बच्चों के डूबने की खबर लगते ही डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आधा दर्जन गोताखोरों के साथ ही पीएसी की फ्लड यूनिट को डूबे किशोरों की तलाश में लगाया गया है। हादसे की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंच गए। उन्होंने भी बचाने में सहयोग किया।यह भी पढ़ें: Route Divert In Kasganj: बरेली-बदायूं रूट पर ट्रैवल कर रहे हैं तो जान लीजिए सोमवती अमावस्या का रूट डायवर्जन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।