Move to Jagran APP

अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड; सुबह से खाली बैठी रही कासगंज पुलिस, वकीलों की चेतावनी के बाद शुरू की पड़ताल

Kasganj Advocate Murder News दीवानी परिसर से मंगलवार दोपहर लापता हुईं महिला अधिवक्ता का शव बुधवार रात नौ बजे सहावर क्षेत्र की नहर में बरामद हुआ। शव बुरी तरह फूल चुका था और कपड़े नहीं थे। चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए। मामला अपहरण के बाद हत्या का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Thu, 05 Sep 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
पोस्टमार्टम गृह में क्षेत्राधिकारी विजय सिंह राना, थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, अधिक्ता मोहनी के पति बीएस तोमर l जागरण
जागरण संवाददाता, कासगंज। दीवानी से महिला अधिवक्ता के लापता होने की सूचना दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। सुबह जब अधिवक्ताओं ने हड़ताल का एलान किया तब एएसपी ने पहुंचकर यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि मोबाइल कंपनी का सर्वर खराब है। हम प्रयास कर रहे हैं। इसके कुछ घंटे बाद सहावर क्षेत्र में नहर में महिला अधिवक्ता का शव बरामद हो गया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया है।

जिला बार एसोसिएशन ने गुरुवार को बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाने का एलान किया है। मंगलवार दोपहर दो बजे बीएस तोमर अपनी 40 वर्षीय अधिवक्ता पत्नी मोहिनी सिंह को दीवानी के गेट पर छोड़कर कार से गए थे। इसके बाद उनका मोहिनी सिंह से कोई संपर्क नहीं हुआ। शाम पांच बजे तलाश शुरू की और छह बजे कोतवाली में जाकर लापता होने की जानकारी दर्ज कराई। यह भी बताया कि उनके दोनों मोबाइल बंद आ रहे हैं। इसके बाद से सुबह 10 बजे तक पुलिस मोहिनी सिंह के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई।

महिला के लापता होने की जानकारी पर भड़के अधिवक्ता

बुधवार सुबह महिला अधिवक्ता के लापता होने की जानकारी पर दीवानी में अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने कामकाज ठप रखने का एलान कर दिया। वहीं घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोरों का बाजार बंद करवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को शांत करवाकर बाजार खुलवाया। उधर, न्यायालय में हड़ताल की सूचना पर एएसपी राजेश भारती अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे और वार्ता की। अधिवक्ताओं से बातचीत में एएसपी राजेश भारती ने बताया कि एयरटेल का सर्वर में खराबी के कारण अधिवक्ता के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल नहीं मिल पाई है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।

अधिवक्ता मोहिनी तोमर का फाइल फोटो।

अधिवक्ताओं ने गुरुवार सुबह 10 बजे तक महिला अधिवक्ता का पता लगाने का अल्टीमेट दिया। इसके बाद रात नौ बजे उनका शव नहर से बरामद हो गया। बार एसोसिएसशन के अध्यक्ष अधिवक्ता योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह दीवानी में बैठक बुलाई गई है। इसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। 

हैदर ने की थी मारपीट

अधिवक्ता के पति बीएस तोमर ने बताया कि एक माह पूर्व सोरों के मोहल्ला टेढ़ा नीम निवासी शिवशंकर के साथ कोर्ट परिसर में अधिवक्ता हैदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। शिवशंकर की तहरीर पर अधिवक्ता हैदर व अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। अधिवक्ता हैदर को पुलिस ने जेल भेजा और बाद में जमानत भी मिल गई। मोहिनी ने शिवशंकर का केस लिया। वे अधिवक्ता के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहीं थीं। आरोप लगाया कि प्रतिवादी पक्ष से उन पर दबाव बनाया जा रहा था। अधिवक्ता के पति ने एटा के गांव पिवारी में जमीन का विवाद भी बताया है।

पोस्टमार्टम गृह पर अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे न्यायिक अधिकारी

रात नौ बजे महिला अधिवक्ता का शव बरामद होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश शर्मा के साथ दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जिला जज सय्यद माउज बिन आसिम, एडीजे धनेंद्र कुमार, एडीजे सुधाकर राय व न्यायिक कर्मचारी भी पहुंचे। जिला जज ने अधिकारियों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली।

संबंधित खबरः कासगंज में महिला अधिवक्ता की अगवा कर हत्या; सहावर की नहर में बरामद हुआ शव, वकीलों में आक्रोश

दोपहर डेढ़ बजे बेटे देव से हुई थी बात

अधिवक्ता मोहनी का इकलौता बेटा देव बेंगलुरु में पढ़ता है। उसे बुधवार को कासगंज आना था। मंगलवार डेढ़ बजे देव ने अपनी मां मोहनी से मोबाइल पर बात की। इसके बाद उसने दोपहर ढाई बजे फोन लगाया तो वह बंद जा रहा था। उसे लगा कि मां ने कोर्ट में होने की वजह से मोबाइल बंद कर लिया होगा। शाम का उसे मां के गुमशुदा होने की जानकारी मिली। सुबह बेटा भी घर पहुंच गया।

ये भी पढ़ेंः IAS Transfer: उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, छह जिलों के जिला अधिकारी सहित 45 अधिकारियों के तबादले

जिला जज सहित न्यायिक अधिकारी पहुंचे पास्टमार्टम गृह

लापता महिला अधिवक्ता का शव मिलने की जानकारी पर जिला जज सय्यद माउज बिन आसिम, एडीजे धनेंद्र कुमार, एडीजे सुधाकर राय, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारी देर रात पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने साथी अधिवक्ताओं से घटनाक्रम की जानकारी ली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।