Move to Jagran APP

Kasganj News: इंटर कॉलेज में परोसा गया दूषित मिड डे मील, दाल में निकले कीड़े, कच्ची रोटियां खाने से 56 छात्र बीमार

कासगंज के एक इंटर कॉलेज में दूषित मिड डे मील खाने से 56 छात्र बीमार हो गए। भोजन एनजीओ अशर्फी देवी ग्राम उद्योग सेवा संस्थान द्वारा दिया गया था। छात्रों ने बताया दाल में कीड़े तैर रहे थे और रोटियां कच्ची थीं। प्रधानाचार्य का कहना है कि गुणवत्ताहीन होने के कारण पिछले वर्ष भी इस संस्थान से भोजन लेना बंद कर दिया था लेकिन दबाव में दोबारा शुरू किया गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:09 AM (IST)
Hero Image
सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज में खाने में कीड़ों को देखते विद्यार्थी। जागरण
जागरण संवाददाता, कासगंज। सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में गुरुवार को मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) में परोसे गए दूषित भोजन से 56 छात्र बीमार हो गए। इनमें से 26 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष को चिकित्सकों की टीम ने स्कूल में ही प्राथमिक उपचार दिया। 

भोजन एनजीओ अशर्फी देवी ग्राम उद्योग सेवा संस्थान द्वारा दिया गया था। छात्रों ने बताया, दाल में कीड़े तैर रहे थे और रोटियां कच्ची थीं। 

प्रधानाचार्य का कहना है कि गुणवत्ताहीन होने के कारण पिछले वर्ष भी इस संस्थान से भोजन लेना बंद कर दिया था। एक बड़े नेता के कहने पर इस वर्ष पहली बार गुरुवार को ही इस संस्थान से भोजन लिया था। 

कॉलेज में कक्षा छह से 12 तक के छात्र पढ़ते हैं। इस सीजन में पहली बार गुरुवार को संस्थान ने 100 बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन दिया। इसमें मसूर की दाल और रोटी दी गई थी। 

भोजन के बाद छात्रों को उल्टी, सिर और पेट में दर्द की समस्या शुरू हो गई। एक के बाद एक 56 छात्र दर्द के बाद जमीन पर गिरने लगे। कुछ बच्चों ने बीच में ही भोजन छोड़ दिया। जिन्होंने भोजन कर लिया, उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। 

प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह पाल ने तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजीव अग्रवाल को फोन कर मदद मांगी। उन्होंने चिकित्सकों की टीम को भेजा और छात्रों का उपचार कराया। गंभीर रूप से बीमार 26 छात्रों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Shootout: माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, न्यायिक आयोग ने किए कई खुलासे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।