LPG Cylinder New Price: एलपीजी सिलेंडर हो गया सस्ता, महिलाओं को रसोई बजट में मिलेगी राहत; जानिए अब कितनी रह गई कीमत
कासगंज में 356579 रसोई गैस कनेक्शन हैं। इनमें से 290198 उज्ज्वला योजना के तहत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महाशिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू सिलेंडर की कीमत सस्ता करने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा से महिलाएं काफी खुश हैं। हर चीज पर महंगाई से उनकी रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है।
जागरण संवाददाता, कासगंज। LPG Cylinder Price: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रसोई गैस सिलेंडर सस्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सौगात दी है। गैस सिलेंडर पर 100 रुपये कम होने से उन्हें रसोई के बजट में राहत मिलेगी। महिलाओं में खुश हैं और मोदी के निर्णय को सराह रही हैं।
जिले में 3,56,579 रसोई गैस कनेक्शन हैं। इनमें से 2,9,0198 उज्ज्वला योजना के तहत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाशिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू सिलेंडर की कीमत सौ रुपये सस्ता करने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा से महिलाएं काफी खुश हैं।
रसोई गैस सस्ता होने से बजट में बचत की उम्मीद
उनका कहना है कि हर चीज पर महंगाई से उनकी रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। चूंकि रसोई का खर्चा उन्हें निर्धारित मात्रा में पति देते हैं। इससे वह बचत नहीं कर पा रही हैं। अब रसोई गैस सस्ती होने से उन्हें रसोई के बजट से कुछ बचत होने की उम्मीद बंध गई है।वैसे तो घी, तेल, मिर्च-मसाले से लेकर सभी रसोई की वस्तुओं पर महंगाई है। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर पर सौ रुपये कम हो जाने से बड़ी राहत तो नहीं, मगर कुछ तो लाभ होगा। प्रधानमंत्री का यह कदम सराहनीय है।
-रिशु वार्ष्णेय, पटियाली
सिलेंडर की तरह ही खानपान की अन्य वस्तुओं पर भी प्रधानमंत्री ध्यान दें। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। हम पहले रसोई के बजट से अपनी बचत कर लेते थे, मगर वह अब नहीं हो रही।-आशु गुप्ता, पटियालीमोदी देश की जनता के हित में काम कर रहे हैं। गैस वाकई बहुत महंगी हो गई थी। यह हर घर में दैनिक उपयोग की वस्तु है। इसके दाम कम होने से हर परिवार को बड़ी राहत मिलेगी। मोदी का कदम सराहनीय है।
-अंजू पुंढीर, दीनदयालपुरम कालोनीदेखें तो भाजपा शासन में ही रसोई गैस महंगी हुई थी। अब इसकी फिक्र प्रधानमंत्री ने की है। यह उनका सराहनीय कदम है। इससे हर वर्ग को लाभ होगा। चूंकि गैस हर घर की जरूरत है। सभी लोग गैस पर महंगाई से परेशान थे।-प्रीति शर्मा, लहरा, सोरोंडीएसओ अरुण कुमार के अनुसार, रसोई गैस सिलेंडर पर सौ रुपय घटाए गए हैं। यह घोषणा प्रधानमंत्री कर चुके हैं, मगर अभी विभागीय आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश आते ही जिले में लागू करा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Free Bijli: निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात, पहले करना होगा ये काम; ये लोग छूट का ले सकते हैं लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।