Move to Jagran APP

Kasganj मंडप की दावत में शराब न मिलने पर बौखलाया, दूल्हे पर झोंका फायर, पुलिस ने दो साथियों सहित किया गिरफ्तार

Kasganj News आरोपित को पुलिस ने दो साथियों सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल। दूल्हे के भाई ने तमंचा छीनने की कोशिश की। हाथ में लगी गोली। मंडप की दावत में मच गई खलबली। अंटी में तमंचा लेकर दावत खाने के लिए आया था आरोपित युवक।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 11 Feb 2023 10:40 AM (IST)Updated: Sat, 11 Feb 2023 10:40 AM (IST)
मंडप की दावत में शराब न मिलने पर बौखलाया, दूल्हे पर झोंका फायर।

कासगंज, जागरण टीम। कासगंज जिले के भैंसोरा बजुर्ग में गुरुवार की रात शादी के मंडप की दावत में शराब न मिलने पर हिस्ट्रीशीटर ने दुल्हे पर फायर झोंक दिया। दूल्हे के भाई ने तमंचे पर झपट्टा मारकर भाई को तो बचा लिया, मगर उसके हाथ में गोली लग गई। हिस्ट्रीशीटर दो लोगों ने दबोचने का प्रयास किया, मगर वह अपने दो साथियों सहित भाग गया। शुक्रवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शादी समारोह में मंडप की दावत थी

भैंसोरा बुजुर्ग में गुरुवार की रात रामसिंह के पुत्र देवेंद्र के शादी समारोह के तहत मंडप की दावत थी। देवेंद्र ने बैंसोरा खुर्द निवासी हिस्ट्रीशीटर राजाराम को भी न्योता दिया था। वह अपने दो साथियों के साथ दावत में पहुंचा। दावत का आयोजन रामसिंह के आवास की छत पर ही था। आरोप है कि राजाराम ने देवेंद्र से शराब मांगी। उसने शराब के लिए मना किया तो राजाराम बौखला गया और उसने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर देवेंद्र पर तान दिया। यह देख देवेंद्र का भाई धर्मेंद्र उधर दौड़ा और राजाराम के हाथ में लगे तमंच की ओर लपका। इस दौरान राजाराम ने फायर झोंक दिया। इससे देवेंद्र तो बच गया, मगर धर्मेंद्र के हाथ को छूती हुई गोली निकल गई। इससे उसका हाथ जख्मी हो गया।

तमंचा से धमकाते हुए भाग गए आरोपित

इसके बाद राजाराम और उसके साथियों को मौजूद लोगों ने घेरने का प्रयास किया, मगर वह तमंचा से लोगों को धमकाते हुए भाग गए। पीड़ित लोग रात में ही कोतवाली सदर पहुंचे और धर्मेंद्र के चाचा नंदकिशोर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में हिस्ट्रीशीटर राजाराम के अलावा उसी के गांव के सौरभ व सुरेंद्र को नामजद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को एटा सीमा से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें;

G20 Delegates Visit Agra: दीवान-ए-आम बना खास, देखिए रोशनी से नहाएं स्मारकों की खूबसूरत तस्वीरें

राजाराम की हिस्ट्रीशीट संख्या 480 ए

हिस्ट्रीशीटर राजाराम पर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले साल उसने न्यायालय परिसर में सिपाही पर भी हमला बोला था। उसमें सिपाही घायल हो गया था। कोतवाली सदर में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उसका नंबर 480 ए है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.