Move to Jagran APP

'पति से प्रेमसंबंध बना लिए, इसलिए की थी हत्या', झारखंड की युवती के हत्याकांड में बड़ा खुलासा; आरोपित फौजी की पत्नी गिरफ्तार

UP Latest News वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार से जुड़ी थी और पति से प्रेमसंबंध बना लिए थे। इसलिए उसे बहाने से घर बुलाया और हत्या कर शव को भागीरथ गुफा के पास फेंक दिया था। झारखंड की राखी शंकर की हत्या को लेकर यह पर्दाफाश आरोपित फौजी की पत्नी और उसके भाई ने पुलिस के समक्ष किया।

By krishna sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:21 PM (IST)
Hero Image
पति से प्रेमसंबंध बना लिए, इसलिए की राखी की हत्या
जागरण संवाददाता, कासगंज। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार से जुड़ी थी और पति से प्रेमसंबंध बना लिए थे। इसलिए उसे बहाने से घर बुलाया और हत्या कर शव को भागीरथ गुफा के पास फेंक दिया था। झारखंड की राखी शंकर की हत्या को लेकर यह पर्दाफाश आरोपित फौजी की पत्नी और उसके भाई ने पुलिस के समक्ष किया।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त संबल और बाइक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सोरों क्षेत्र में गंगागढ़ मार्ग पर भागीरथ गुफा के पास विगत पांच फरवरी को युवती का शव पड़ा मिला था। उसके सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे। इससे लग रहा था कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने शिनाख्त कराने के प्रयास किए। इसमें सफलता मिल गई।

झारखंड से आए राहुल कुमार ने शव की शिनाख्त अपनी बहन राखी शंकर के रूप में हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि झारखंड के बोकारो जिले के घास क्षेत्र में गुरुद्वारा मार्ग स्थित कृष्णापुरी निवासी रवि शंकर की पत्नी राखी शंकर नोएडा के कसाना क्षेत्र में आनंद गर्ल्स हास्टल में वार्डन के रूप में तैनात थीं। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सोरों के अनाज मंडी निवासी रामकृष्ण उपाध्याय उर्फ फौजी और उसके परिवार के संपर्क में आई थीं।

रामकृष्ण फौजी सीआरपीएफ मे हेडकांस्टेबल है और उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। राखी शंकर का रामकृष्ण उपाध्याय के घर आना-जाना भी हो गया था। राहुल ने फौजी की पत्नी प्रीति उपाध्याय और उसके सहयोगियों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रीति और उसके भाई सुबोध कांत मिश्रा उर्फ रिंकू निवासी सराय सुबाले, उझानी, बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनुसार प्रीति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि राखी शंकर के उसके पति से प्रेम संबंध हो गए थे। उसे रास्ते से हटाने के लिए ही उसने राखी को फोन पर यह कहकर घर बुलाया था कि बेटी की तबीयत खराब है। राखी तीन फरवरी को उनके घर आई थी। अगले दिन चार फरवरी को सोते समय संबल से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।

शव को भाई के सहयोग से बाइक पर रखकर भागीरथ गुफा के पास जंगल में ले गए थे और वहां फेंक दिया था। पुलिस ने बाइक और संबल भी दोनों की निशानदेही पर बरामद कर लिए हैं।

मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं। पूरा मामला खुल गया है। आरोपित फौजी की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। - अपर्णा रजत कौशिक, एसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।