Kasganj News: कोर्ट में दो महिला वकीलों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे को बाल खींचकर घसीटा
Kasganj News कासगंज न्यायालय परिसर बना दो वकीलों की लड़ाई का अखाड़ा एक महिला अधिवक्ता ने दी पुलिस में तहरीर। दोनों के बीच न्यायालय परिसर में हुई जमकर लड़ाई। इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
By krishna sharmaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 06:04 PM (IST)
कासगंज, जागरण टीम। कासगंज जिला सत्र एवं न्यायालय परिसर में एक मुकदमे की पैरवी को लेकर दो महिला अधिवक्ताओं आपस में भिड़ंत हो गईं। दोनों के बीच जमकर गुत्थमगुत्था हुई। इस दौरान न्यायालय परिसर अखाड़ा नजर आया। बाद में महिला पुलिसकर्मियों और अन्य अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। एक पक्ष की ओर से दो अधिवक्ताओं सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुकदमे की पैरवी कराने आईं थीं अधिवक्ता
शहर के मुहल्ला निवासी अधिवक्ता न्यायालय में एक मामले की पैरवी करने पहुंचीं थी। तभी वहां दूसरे पक्ष से पैरवी कर रहीं अधिवक्ता की उनसे नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते होनों में मारपीट होने लगी। दोनों के बीच इस कदर गुत्थमगुत्था हुई की न्यायालय परिसर अखाड़ा नजर आने लगा। बाद में न्यायालय में तैनात महिला पुलिस एवं अन्य अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया। गुरुवार की शाम हुई इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें...
Sri Radha Raman: मथुरा का ऐसा मंदिर जहां 500 वर्ष से है प्रज्जवलित है 'आस्था की अग्नि', नहीं जलती माचिस
अधिवक्ता ने कोतवाली में दी तहरीर
एक अधिवक्ता ने काेतवाली सदर में तहरीर देकर जिला संभल के कस्बा चंदौसी निवासी किशोर कुमार बोस, तारक नाथ, खोखन बोस, राहुल बोस, अनीमा बोस, शुभम कुमार एवं कासगंज निवासी सुनीता कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।Agra News: शादी में रसगुल्ले पर हुआ था बवाल, एक की गई जान, दूल्हों के भतीजे की हत्या का आरोपित पकड़ापीड़ित ने बताया कि चंदौसी के अधिवक्ता शुभम कुमार और कासगंज की सुनीता कौशिक, किशोर कुमार बोस की ओर से न्यायालय में पैरवी करने आए थे। सभी ने षड्यंत्र के साथ उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी है। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।