सरकारी स्कूल में मनाही के बाद भी हो रहा भोज, वीडियो वायरल होने के बाद अब किस पर होगी कार्रवाई?
कौशांबी के सिराथू में टेंगाई स्कूल में विभागीय आदेश के बावजूद हेडमास्टर ने निजी भोज कार्यक्रम आयोजित किया। रविवार की रात कार्यक्रम हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शिकायत की खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच और कार्रवाई की बात कही है। हेडमास्टर ने कहा ग्रामीणों ने ताला तोड़कर कार्यक्रम आयोजित किया।
संवाद सूत्र, सिराथू/कौशांबी। सिराथू बीआरसी के संविलियन विद्यालय टेंगाई में रोक के बाद भी हेडमास्टर की मनमानी से भोज कार्यक्रम हो रहा है। रविवार की रात में कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह ने प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यक्रम कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर खंड विकास अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।
यह है पूरा मामला
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शादी ब्याह सहित अन्य निजी भोज कार्यक्रम करने को लेकर रोक लगा रखी है। ऐसे में गंदगी फैलने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है, लेकिन विभागीय आदेश के बाद भी संविलियन विद्यालय टेंगाई प्रधानाध्यापक विभागीय अनुमति लिए बिना ही विद्यालय परिसर को लोगों को निजी कार्यक्रम के लिए दे रहे हैं।रविवार की रात स्कूल में भोजन लोगों को इकट्ठा कर भोज का आयोजन किया गया जिसके बाद गंदगी फैलाकर गांव के लोग चले गए। सोमवार सुबह जब स्कूल खुला तो बच्चों को गंदगी व अव्यवस्था के बीच रहना पडा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले में हेड मास्टर राजेश सिंह का कहना है तीन दिन से विद्यालय बंद था, ऐसे में ग्रामीणों द्वारा ताला तोड़कर भोज कार्यक्रम कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।