किसी ने परिवारवालों को जानकारी दी कि स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने किशोरी का अपहरण कर लिया है। यह सुन स्वजन के होश उड़ गए। कस्बे के लोगों को पता चला तो वह भी हतप्रभ रह गए। इस बीच सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने परिवारवालों से घटना की जानकारी लेते हुए उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि किशोरी कोचिंग सेंटर में ही मौजूद है।
संसू, सिराथू। कस्बा स्थित पावर हाउस मोड़ के पास से दिनदहाड़े स्कार्पियो से किशोरी के अपहरण करने का हल्ला होने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस किशोरी के अपहरण की बात बताई जा रही है, वह कोचिंग में ही मौजूद है। बेटी को देख परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली।
परिजनों को मिली किडनैपिंग की सूचना
सिराथू कस्बे की 15 वर्षीय किशोरी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली। इस बीच किसी ने परिवारवालों को जानकारी दी कि स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने किशोरी का अपहरण कर लिया है। यह सुन स्वजन के होश उड़ गए। कस्बे के लोगों को पता चला तो वह भी हतप्रभ रह गए। इस बीच सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने परिवारवालों से घटना की जानकारी लेते हुए उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि किशोरी कोचिंग सेंटर में ही मौजूद है।
इस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह पैदल कोचिंग जा रही थी। पावर हाउस के समीप उसे स्कार्पियो सवार जान-पहचान के लोग मिले।
उन्होंने कोचिंग सेंटर तक छोड़ने के लिए लिफ्ट दिया। वह स्वयं गाड़ी में बैठकर सेंटर तक पहुंची और वहीं उतर गई। स्कार्पियो में कौन सवार थे? उनका नाम किशोरी नहीं बता पा रही है। वह सिर्फ उन्हें पहचानती थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी का कहना है कि स्कार्पियो किसकी थी और उस पर कौन सवार थे, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : अब सांसद इकरा हसन के शहर में आया यह नया मामला, ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस को दर्ज करना पड़ा मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।