Move to Jagran APP

Election 2024: आप करना चाहते हैं वोट और नहीं वोटर आइडी कार्ड, तो इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर करें मतदान

उत्तर प्रदेश में सातों चरण में लोकसभा चुनाव हो रहा है। अब कल यानी 20 मई को पांचवां चरण होना है। कौशांबी में पांचवें चरण में मतदान होना है। इसके लिए तैयारियां जारी है। पूर्ण मतदान के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अगर आप मतदान करने के लिए जा रहे हैं और आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो इन 12 वैकल्पिक...

By raj k. srivastava Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 19 May 2024 03:03 PM (IST)
Hero Image
इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर करें मतदान
जागरण संवाददाता, कौशांबी। Kaushambi Lok Sabha Seat: अगर आप आज मतदान करने के लिए जा रहे हैं और आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो इन 12 वैकल्पिक फोटो पहचान-पत्र के माध्यम से भी मतदान कर सकते हैं।

  • निर्वाचन आयोग की ओर से वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी किए गए।
  • फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए।
  • स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए।
  • फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए।
  • सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार में से कोई एक पहचान-पत्र को मान्य किया गया है।

ऊपर दिए गए वैकल्पिक पहचान पत्र के माध्यम से आप मतदान कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।