Inflation: इस सहालग महंगाई बजाएगी ‘शहनाई’, ज्यादातर सब्जियों के दाम चढ़े; सोने-चांदी के घटे
Inflation इस सहालग में महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। किराना सामग्री और ज्यादातर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सहालग में सब्जियों की कीमतों में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है लेकिन जिनके घर शादी है उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। जानिए सहालग में महंगाई का हाल और लोगों की राय।
पहले करा ली थी गहने की बुकिंग
-
सब्जियां, दाम पहले, अब -
लहसुन, 360, 380 -
प्याज, 50, 70 -
आलू, 30, 50 -
खीरा, 40, 50 -
गाजर, 50, 60 -
चुकंदर, 60, 70 -
टमाटर, 80, 60 -
पालक, 30, 25 -
अदरक, 100, 80 -
फूलगोभी, 50, 60 -
शिमला मिर्च, 120, 100 -
लौकी, 30, 25
ड्राई फ्रूट का रेट (रुपये प्रति किलो)
-
किसमिस, 250 -
काजू, 800 -
छुहारा, 300 -
चिरौंजी, 2000 -
गरी, 220
किराना सामग्री
-
डालडा, 160 -
रिफाइंड, 150 -
सरसों का तेल, 160 -
आटा, 32 से 36 -
सूजी, 32-34 -
मैदा, 36-36
सहालग का समय है। महंगाई चरमसीमा पर है। किराना के सामानों में काफी बढ़ोतरी। ऐसे में शादियों में बजट गड़बड़ा जा रहा है। - विनोद सेन, पलटीपुर
किराना के सामानों की कीमतों में काफी उछाल आया है। सभी चीजों के दाम बढ़ गए है। ऐसे में घर की गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। - शिवकरन, यादव
देवोत्थान एकादशी से शादियां शुरू हो जाती हैं। सहालग के इस मौसम में सामानों की कीमत में बढ़ोतरी होने से लोगों का बजट बिगड़ गया है। - राममिलन पटेल, मीरापुर
किराना के सामान दाल, तेल, चावल, मसाला आदि के दाम बढ़े हैं। लोगों का बजट बिगड़ रहा है। सरकार को बढ़े हुए दामों पर नियंत्रण रखना चाहिए। - संजय केसरवानी, टेढ़ीमोड़
किराना और ड्राईफ्रूट के दाम में खास वृद्धि नहीं हुई है। किराना के सामानों में एक-दो रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। - आशीष कुमार केसरवानी, किराना व्यापारी
दीपावली के समय चांदी का दाम लगभग 99 हजार रुपये किलो और सोने का रेट 82-83 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। चांदी का रेट अब घटकर लगभग 90-91 हजार रुपये किलो और सोने का दाम भी 78 हजार 400-500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जिन लोगों के यहां शादियां पड़ी हैं, उन लोगों ने पहले से भी गहने की बुकिंग करा ली थी। लिहाजा, उन्हें घटे रेट का लाभ नहीं मिला। मौजूदा समय में सोने-चांदी के गहने की रूटीन बिक्री ही है। - गौतम वर्मा, ज्वेलरी कारोबारी।
हरी सब्जियों के दाम पहले से सस्ते हुए हैं, लेकिन लहसुन, प्याज, आलू आदि के दाम स्थिर हैं अथवा थोड़ी वृद्धि हुई है। सहालग में दाम और बढ़ने के आसार हैं। - मो. इमरान, सब्जी विक्रेता