Kaushambi News: ग्रामीणों ने बीच सड़क बनवा दी दीवार, कई गांवों का आवागमन ठप; जिम्मेदारों ने भी किया अनसुना
टिकरा गांव में लगभग 50 मीटर तक मार्ग को छोड़कर बाकी डामरीकरण करा दी गई। हालांकि 50 मीटर मार्ग पर गिट्टी डलवाई गई थी। अब कुछ ग्रामीणों ने आपसी खींचतान में मार्ग के बीच में लंबी दीवार खड़ी करवा दी।
By raj k. srivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 14 Jun 2023 08:13 PM (IST)
कौशांबी, जागरण टीम: विकास खंड नेवादा के ग्रामसभा बिगहरा उस्मानपुर के मजरा टिकरा में यूसुफपुर टिकरा संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने दीवार बना दी। इसकी वजह से आसपास के कई गांवों का आवागमन ठप हो गया है। इसकी शिकायत लोगों ने अधिकारियों से की, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई सुनवाई नहीं की।
जानकारी के मुताबिक, टिकरा गांव से यूसुफपुर संपर्क मार्ग पर लगभग दो किमी तक डामरीकरण कराने का प्रस्ताव पास हुआ था। टिकरा गांव में लगभग 50 मीटर तक मार्ग को छोड़कर बाकी डामरीकरण करा दी गई। हालांकि, 50 मीटर मार्ग पर गिट्टी डलवाई गई थी। अब कुछ ग्रामीणों ने आपसी खींचतान में मार्ग के बीच में लंबी दीवार खड़ी करवा दी। इससे यूसुफपुर, जवई, उमरवल, टिकरा, बिगहरा गांवों का आवागमन ठप हो गया है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और जिम्मेदार इस मामले से अनजान बने हुए हैं।
लोगों ने बताया…
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण अवैध निर्माण कराने को लेकर इस कदर उतावले हो गए कि उन्हें अब सड़क भी नहीं दिखाई दे रही है। यहां तो बीच सड़क पर दीवार बना दी गई है। वहीं एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि टिकरातीन-चार ग्राम सभाओं को जोड़ने वाले मार्ग पर कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच में दीवार बनवा देना बेहद चिंता का विषय है। उनके इस कृत्य से ग्रामीणों को भविष्य में बड़ी परेशानी होगी।अधिकारी बोले…
चायल के एसडीएम राहुल देव भट्ट ने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण किया गया है तो जांच कराकर दोषी पाए गये लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मार्ग को खुलवाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।