Kaushambi News: मतदान और मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां भी लटकेगा ताला; जानिए कब है वोटिंग
Kaushambi News लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कौशांबी में पांचवें चरण में मतदान होना है इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए शराब की थोक व फुटकर दुकानें मतदान के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन बंद रहेंगी।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कौशांबी में पांचवें चरण में मतदान होना है, इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए शराब की थोक व फुटकर दुकानें मतदान के 48 घंटे पहले से मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन बंद रहेंगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार राय ने जारी किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 (ग) के खंड (एक) और संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 18 मई की शाम छह से 20 मई को शाम छह बजे और 04 जून (मतगणना दिवस) पर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, एफएल-16/17 व भांग की थोक व फुटकर दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।