Move to Jagran APP

ठेकेदार की मृत्यु से अधर में सड़क निर्माण

विकास खंड नेवादा के सरायअकिल चंदूपुर लिक मार्ग पर दो माह पहले जिला पंचायत ने विशेष मरम्मत कार्य शुरू किया गया था। काम पूरा होता।इससे पहले की ठेकेदार की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इसके बाद से काम अधूरा पड़ा है। यह सड़क अब ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बनी है। मुख्य सड़क होने के कारण उनको रास्ते से होकर गुजरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचातय अधिकारी से इसकी शिकायत कर जल्द सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 10:13 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 10:13 PM (IST)
ठेकेदार की मृत्यु से अधर में सड़क निर्माण

संसू, नेवादा : विकास खंड नेवादा के सरायअकिल चंदूपुर लिक मार्ग पर दो माह पहले जिला पंचायत ने विशेष मरम्मत कार्य शुरू किया गया था। काम पूरा होता।इससे पहले की ठेकेदार की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इसके बाद से काम अधूरा पड़ा है। यह सड़क अब ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बनी है। मुख्य सड़क होने के कारण उनको रास्ते से होकर गुजरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला पंचातय अधिकारी से इसकी शिकायत कर जल्द सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

चायल तहसील के सरायअकिल से चंदूपुर जवाहरगंज सड़क लिक मार्ग का निर्माण दो दशक पहले लोक निर्माण विभाग ने कराया था। इसके बाद यह सड़क जिला पंचायत ने ले लिया। इन दिनों सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग उठाई। उनकी समस्या को देखते हुए जिला पंचातय ने सड़क के विशेष मरम्मत के लिए टेंडर निकाला। करीब 25 लाख की लागत से होने वाले इस तीन किमी सड़क निर्माण कार्य का टेंडर ठेकेदार को मिला तो उसने काम शुरू कर दिया। करीब दो माह पहले पुरानी सड़क के अवशेष को उखाड़कर उसपर ठेकेदार ने बोल्डर डलवा दिया। काम पूरा होता। इसी बीच ठेकेदार कोरोना संक्रमित हो गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। ठेकेदार की मौत के बाद से इस सड़क पर काम पूरी तरह बंद हो गया। गांव के विनोद सिंह, असर्फीलाल, अनिल कुमार, शिवमूरत, बिदेशरी, जगत सिंह ने बताया कि सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस सड़क के बिना उनके विकास को लेकर सोचा भी नहीं जा सकता। कहा कि ठेकेदार की मृत्यु होना दुखद है। इसका गांव के लोगों को दुख है, लेकिन सड़क बनाने के लिए अब दूसरे विकल्प पर विचार होना चाहिए। करीब दो माह का समय गुजर गया। विभाग ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया। यह जन हित में नहीं है।

---------

क्या कहते हैं लोग

सड़क की खुदाई करने के बाद कार्य को बंद कर दिया गया है। उबड़ खाबड़ सड़क पर आवागमन करने में परेशानी होती ही है। ठेकेदार की मौत का दुख है, लेकिन कुछ जनता के प्रति अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। उसको लेकर अधिकारी मौन हैं। यह दुखद है।

- बच्चू पांडेय

-------

मार्ग में बड़ी-बड़ी गिट्टियां पड़ी है। जिसमें गिर कर लोग चुटहिल हो रहे हैं। पैदल चलते में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे ठीक तो सड़क पर कार्य शुरू न होता। कोई बात है तो दूसरे विकल्प पर विचार करना था।

- सचिन

------ किसी बीमार व प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने के लिए यही सड़क मुख्य मार्ग है। अब दो माह से समस्या हो रही है। इस प्रकार की बातों को लेकर भी विचार होना चाहिए।

- चंदन

------

सरायअकिल में गांव के तमाम लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। इसके साथ ही तमाम अन्य लोग खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन सड़क खराब होने से उनको परेशानी हो रही है।

- संजय


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.