अब दिल्ली नहीं गोरखपुर रूट पर चलेगी रोडवेज बस
चित्रकूट के राजापुर से गोरखपुर सोनौली तक का सफर करने वाले यात्रियों को अब काफी सहूलियत मिल गई है। इस रविवार से एक रोडवेज बस हर दिन यात्रियों के लिए चालू हो गई है। सोनौली तक जाने वाली यह गाड़ी अभी तक दिल्ली रूट पर संचालित थी लेकिन इससे परिवहन निगम को 30 प्रतिशत से अधिक आय नहीं हो पा रही थी। ऐसे में इसे दूसरे रूट पर शिफ्ट कर दिया गया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 11:33 PM (IST)
जासं, कौशांबी: चित्रकूट के राजापुर से गोरखपुर सोनौली तक का सफर करने वाले यात्रियों को अब काफी सहूलियत मिल गई है। इस रविवार से एक रोडवेज बस हर दिन यात्रियों के लिए चालू हो गई है। सोनौली तक जाने वाली यह गाड़ी अभी तक दिल्ली रूट पर संचालित थी लेकिन, इससे परिवहन निगम को 30 प्रतिशत से अधिक आय नहीं हो पा रही थी। ऐसे में इसे दूसरे रूट पर शिफ्ट कर दिया गया।
कौशांबी बस डिपो से वर्तमान समय में कुल 28 गाड़ियां संचालित हैं। इनमें बीते दिनों दो गाड़ियां दिल्ली के लिए चलाई गई थीं। जो प्रयागराज से सरायअकिल, कौशांबी व पश्चिम शरीरा होते हुए मंझनपुर पहुंचती और फिर सैनी होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाती थी। एक गाड़ी दिल्ली से प्रयागराज के लिए तो दूसरी गाड़ी प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होती थी। परिवहन विभाग ने राजस्व की जांच की तो 30 प्रतिशत से ज्यादा फायदा नहीं हो पा रहा था। विभागीय अफसरों का दावा है कि डीजल तक का भी रुपया नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में अफसरों ने इन गाड़ियों को हर दिन शाम पौने पांच बजे राजापुर से मंझनपुर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर और सोनौली के लिए संचालित कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस रूट पर रोडवेज चलने से सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। क्योंकि जिले में ज्यादातर कर्मचारी जौनपुर, गोरखपुर व आजमगढ़ के रहने वाले हैं। ----------- दिल्ली रूट पर चलने वाली कौशांबी डिपो की बसों से विभाग को अधिक आय नहीं हो पा रही थी। लिहाजा बसों को गोरखपुर रूट पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस रूट पर कौशांबी जिले के यात्रियों की मांग भी अधिक थी। अन्य गाड़ियों की मांग की गई है। शासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद मथुरा, आगरा व दिल्ली के लिए बसों का संचालन कराया जाएगा।
- आरएस वर्मा, एआरएम परिवहन विभाग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।