कौशांबी: सामूहिक दुष्कर्म में अफसरों को गुमराह कर समझौता कराना पड़ा भारी, चार सिपाही लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कौशांबी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता और आरोपियों के बीच जबरन समझौता कराने की कोशिश की। इस मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहजादपुर पुलिस चौकी के चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे मामले की जांच सीओ चायल मनोज रघुवंशी को सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। कोखराज से महिला को अगवा कर सैनी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उच्चाधिकारियों को गुमराह कर जबरन समझौता कराने के मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहजादपुर पुलिस चौकी में तैनात चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।
पूरे प्रकरण की जांच सीओ चायल मनोज रघुवंशी को सौंपी गई है। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। कोखराज क्षेत्र की एक महिला को 20 सितंबर की शाम चार युवक अगवा कर ले गए। युवकों ने के महिला को सैनी क्षेत्र में सूनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
प्रकरण में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि शहजादपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी नवनीत कुमार, आशुतोष सिंह, अत्रिय कुमार व विकास कुमार ने प्रकरण में लीपापोती शुरू कर दी। इन सिपाहियों ने अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह किया। साथ ही पीड़ित महिला और आरोपितों के बीच जबरन समझौता कराने का प्रयास किया।
इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मंच पर घमासान, भुगतान के लिए धरने पर बैठा टेंट कारोबारी
इसकी जानकारी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को हुई तो उन्होंने प्रकरण की गोपनीय जांच कराई। जांच में आरेापित चारों सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। ऐसे में गुरुवार को इन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।
एसपी ने बताया कि मामले में सिपाहियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी। प्रकरण की जांच जांच सीओ चायल मनोज रघुवंशी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।कोर्ट ने सुनाई सजा- जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।