Move to Jagran APP

धूमधाम से हुई सगाई की रस्म, फिर अचानक बारात लाने से कर दिया इनकार; पंचायत भी नहीं कर सकी समाधान

कौशांबी में युवती का रिश्ता तय होने के बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में स्कार्पियो दो लाख नकद और अन्य सामान की मांग की। जब युवती के पिता ने यह देने में असमर्थता जताई तो ससुरालवालों ने शादी से इनकार कर दिया। बिरादरी की पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझा। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:22 PM (IST)
Hero Image
धूमधाम से हुई सगाई की रस्म - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। कोखराज क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता तय होने के बाद टूट गया। सगाई के बाद दहेज में स्कार्पियो के साथ दो लाख नकदी व अन्य सामान की मांग ससुरालियों ने की थी। बिरादरी की पंचायत के बाद भी बात नहीं बन सकी। सोमवार को पीड़ित पिता की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने आरोपित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

स्कार्पियो के साथ दो लाख नकदी व अन्य सामान की मांग 

कोखराज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सालभर पहले बेटी का रिश्ता प्रतापगढ़ के अलवई मानिकपुर में तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद दोनों परिवार के बीच सगाई व गोदभराई की रस्म अदायगी भी हुई। इसके बाद युवती के घरवाले शादी की तैयारी में जुट गए। पखवारे भर पहले ससुरालवालों ने दहेज में स्कार्पियो के साथ दो लाख नकदी व अन्य सामान की मांग की।

पंचायत में भी नहीं बनी बात

युवती के पिता ने देने में असमर्थता जताई तो युवक के साथ उसके घरवालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई पर, बात नहीं बन सकी। सोमवार को कोखराज कोतवाली पहुंच पीड़ित पिता ने मामले की की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपित नितिन, हरिश्चंद्र, रामू, पवन, शिवचंद्र व सुमित्रा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

विवाहिता को प्रताड़ित करने में 10 के विरुद्ध मुकदमा

कोरांव: क्षेत्र के बड़ोखर गांव की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने वाले वाले ससुरालियों के खिलाफ मंगलवार को कोरांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर मेडिकल कराया। बड़ोखर गांव की वाली प्रियंका पुत्री सुंदरलाल शुक्ला की शादी मध्य प्रदेश के सोहागी थाने के गडरपुरवा गांव में चंद्रप्रकाश गौतम के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी।

पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसका पति, ससुर, सास, जेठानी आदि दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर एक वर्ष पूर्व से घर से बाहर निकाल दिया था। परेशान होकर वह अपने मायके में रहने लगी। 28 सितंबर को ससुराल पक्ष के लोग चार पहिया वाहन लेकर आए और उसे जबरन घसीट कर ले जाने लगे। भीड़ जुटने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।