Move to Jagran APP

कौशांबी में टला बड़ा हादसा: बारात जा रही टाटा सूमो में शार्ट सर्किट से लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

उत्‍तर प्रदेश के कौशांंबी जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहांं बारात जा रही एक टाटा सूमो में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार लोगों ने बड़ी मुश्‍क‍िल से कूद कर अपनी जांच बचाई। हादसे से हड़कंप मच गया। स्‍थानीय लोगों की मदद से जब तक आग को काबू किया जाता तब तक आग में जलकर गाड़ी खाक हो गई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Mar 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
टाटा सूमो में आग लग जाने से हड़कंप मच गया।
 जागरण संवाददाता, कौशांबी। सैनी कोतवाली के कनवार गांव में रेलवे अंडर पास के करीब टाटा सूमो में आग लग गई। उसमें बैठे लोगों ने कूदकर जान बचाई।

घटनाक्रम के मुताबिक के मंगलवार शाम लगभग 8.25 बजे उमरा जिला फतेहपुर निवासी श्याम लाल गुप्ता के पुत्र की बारात थी। यहां से सात लोग सुमो गाड़ी में सवार होकर बारात सैनी कोतवाली के कमासिन गांव जा रही थी।

कनवार अंडर पास के पास सुमो गोल्ड गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे सुमो धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर मौके पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंच कर फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग में काबू पाया है तब तक सुमो जलकर खाक हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। इसके बाद बाराती दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।